- जोनाथन ट्रॉट ने शुभमन गिल की एजबेस्टन टेस्ट में पारी को विश्व स्तरीय बताया है.
- गिल में एक शानदार बल्लेबाज बनने के सभी गुण मौजूद हैं.
- ट्रॉट ने गिल की बल्लेबाजी समझ और योजना बनाने की क्षमता की सराहना की.
- गिल की बॉडी लैंग्वेज ने टीम में आत्मविश्वास बढ़ाया है.
Jonathan Trott on Team India Future World Class Player: पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने एजबेस्टन टेस्ट में शुभमन गिल की पारी को बेहद खास बताया है. उन्होंने कहा कि गिल में वो सभी गुण हैं जो उन्हें एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज बनाते हैं. जियो-हॉटस्टार के लाइव शो में ट्रॉट ने कहा, "ब्रायडन कार्स के पास क्रिस वोक्स की तुलना में थोड़ी अधिक रफ्तार जरूर है, लेकिन गिल की बल्लेबाजी समझ काबिल-ए-तारीफ है. उन्हें पता था कि दोनों गेंदबाजों से कैसे निपटना है. खासकर वोक्स की ऑफ स्टंप लाइन पर अटैक को उन्होंने पहले से ही पढ़ लिया था और उसी के मुताबिक प्लान बनाकर शांति से खेले. यही बात एक आम खिलाड़ी और विश्व स्तरीय खिलाड़ी में फर्क करती है.”
ट्रॉट ने आगे कहा, “गिल की बॉडी लैंग्वेज से साफ दिखा कि वे कप्तान के रूप में फ्रंट से लीड कर रहे हैं. उनका आत्मविश्वास, इंग्लिश गेंदबाजों पर नियंत्रण और क्रीज पर ठहराव ने ड्रेसिंग रूम तक संदेश भेजा कि टीम मजबूत हाथों में है. उनकी सोच साफ थी कि वह नॉट आउट रहेंगे और अगले दिन टीम को आगे ले जाएंगे."
गिल का कप्तानी पारी में दूसरा लगातार शतक
शुभमन गिल ने एक बार फिर कठिन हालात में बेमिसाल शतक जड़ते हुए टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. पहले दिन के खेल में वह नाबाद 114 रन बनाकर लौटे लेकिन दूसरे दिन उन्होंने 150 रन का भी आंकड़ा पार कर लिया. 25 वर्षीय गिल लगातार दो टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. इससे पहले यह उपलब्धि मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने हासिल की थी.