मुंबई इंडियंस के फैंस को एक और झटका, जोफ्रा आर्चर हुए चोटिल, इंग्लैंड समर 2022 से हुए बाहर

जोफ्रा आर्चर के करियर की अगर बात करें तो उन्होंने अभी तक इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट मैच खेले हैं. इतन मैचों में वे 42 विकेट ले चुके हैं, जबकि 17 वनडे मैचों में उनके नाम 30 विकेट हैं और 12 टी20 में उन्होंने 14 विकेट लिए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इससे पहले भी जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) कोहनी की चोट की वजह से परेशान थे.
नई दिल्ली:

मुंबई इंडियंस (MI) को जिस तेज गेंदबाज की  कमी पूरे सीजन में खली उसको लेकर एक बार फिर से बुरी खबर आई है. हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की. उनके लोवर बैक पर स्ट्रेस फ्रैक्चर होने की खबर आई है, जिसके बाद वो अब इंग्लैंड के आगामी सीजन से बाहर हो गए हैं. इससे पहले भी जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) कोहनी की चोट की वजह से परेशान थे.

यह पढ़ें- IPL फाइनल में दिखेगा रनवीर सिंह औऱ एआर रहमान का जलवा, बदल गई है मैच की टाइमिंग

इंग्लैंड समर 2022 से वे बाहर हो गए हैं अब कब उनकी वापसी होगी इस बात की कोई जानकारी नहीं है. सोशल मीडिया पर जोफ्रा की चोट की खबर के बाज जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं. कई लोग कह रहे हैं कि वे अब शायद ही वापसी कर पाए जिस तरह से उनको एक के बाद एक चोट लग रही है ऐसा माना जा रहा है कि अब उनकी गेंदबाजी में उतनी धार भी नहीं दिखाई देगी. 

यह भी पढ़ें- बॉक्सिंग जगत में शोक की लहर, अपराजित Musa Yamak की रिंग में हार्ट अटैक से मौत

आपको बता दें जोफ्रा आर्चर अपनी कोहनी का भी दो बार ऑपरेशन करवा लिया है. उनकी आखिरी ऑपरेशन दिसंबर 2021 में हुआ था. इसी चोट की वजह से वो टी20 वर्ल्ड कप, एशेज 2021 में भी नहीं खेल पाए थे इसके अलावा पूरे आईपीएल सीजन में भी मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेल सके. 

जोफ्रा आर्चर के करियर की अगर बात करें तो उन्होंने अभी तक इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट मैच खेले हैं. इतन मैचों में वे 42 विकेट ले चुके हैं, जबकि 17 वनडे मैचों में उनके नाम 30 विकेट हैं और 12 टी20 में उन्होंने 14 विकेट लिए हैं. 

Featured Video Of The Day
NDTV News Desk Dinbhar: तमिलनाडु में BJP का बड़ा दांव, AIADMK से गठबंधन: नयनार को बनाया अध्यक्ष
Topics mentioned in this article