विराट कोहली नहीं बल्कि इस देश के कप्तान को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, जानें टॉप 10

Cricket Players Salary List 2021: श्रीलंका क्रिकेट में सैलरी में कटौती को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने प्लेयर्स की सैलरी में 35% कटौती करने का फैसला लिया, जिसके बाद श्रीलंकाई खिलाड़ी अपने बोर्ड ने काफी नाराज हैं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
जो रूट सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले कप्तान हैं

Cricket Players Salary List 2021: श्रीलंका क्रिकेट में सैलरी में कटौती को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने प्लेयर्स की सैलरी में 35% कटौती करने का फैसला लिया, जिसके बाद श्रीलंकाई खिलाड़ी अपने बोर्ड ने काफी नाराज हैं. ऐसे में श्रीलंका के खिलाड़ियों ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना कर दिया है. हालांकि इस समय श्रीलंका की टीम बांग्लादेश के दौरे पर है और वनडे सीरीज खेल रही है. अब वनडे सीरीज के बाद ही श्रीलंका बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच सैलरी विवाद पर कोई नया फैसला आ सकता है. बता दें कि हर क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों के लिए सालाना अनुबंध तैयार करते हैं. ऐसे में जानते हैं ऐसे टॉप 10 कप्तान जिनकी सैलरी इस समय सबसे ज्यादा है.

BAN vs SL 1st ODI: तमीम इकबाल ने बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बने

जो रूट 
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट की सैलरी इस समय दूसरे बोर्ड के कप्तानों से सबसे ज्यादा है. जो रूट (Joe Root) को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की ओर से हर साल 8.97 करोड रुपए मिलते हैं. 

Photo Credit: BCCI

विराट कोहली
भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. बीसीसीआई  से कोहली को सालाना 7 करोड़ रूपये की फीस मिलती है. विराट भारतीय क्रिकेट में तीनों फॉ़र्मेंट में कप्तानी किया करते हैं. 

Advertisement

जिंबाब्वे क्रिकेटर ने फटे जूते की तस्वीर पोस्ट कर दिखाए हालात, दिग्गज कंपनी मदद को आगे आयी

एरोन फिंच और टिम पेन
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन को ऑस्ट्रेलिया बोर्ड की ओर से सालाना 4.87 करोड़ रुपये मिलती है. इतनी ही रकम वनडे कप्तान फिंच को भी ऑस्ट्रेलिया बोर्ड देता है. 

Advertisement

डीन एल्गर और टेम्बा बावुमा
डीन एल्गर साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान हैं. अफ्रीकी बोर्ड के तरफ से उनकी फीस सालाना  3.2 करोड़ रुपये हैं तो वहीं वनडे और टी-20 टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा को अफ्रीकी बोर्ड की ओर से सालाना 2.5 करोड़ रुपये की फीस दी जाती है. 

Advertisement

इयोन मॉर्गेन 
इंग्लैंड के टी-20 और वनडे कप्तान इयोन म़ॉर्गेन को इंग्लिश बोर्ड 1.75 करोड़ रूपये सालाना देता है. मोर्गेन आईपीएल में भी केकेआर की टीम के कप्तान हैं 

Advertisement

Photo Credit: AFP

केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन की सालाना सैरली 1.77 करोड़ रूपये हैं और साथ ही विलियमसन को 30 लाख रूपये बोनस के तौर पर भी मिलते हैं. 

जसप्रीत बुमराह की बीवी संजना गणेशन ने अंग्रेजी गाने पर जमकर किया डांस, Video वायरल

पोलार्ड और क्रेग ब्रैथवेट 
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में छोटे फॉर्मेट की कप्तानी कीरोन पोलार्ड करते हैं. पोलार्ड को वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड सालाना 1.73 करोड़ देता है, वहीं ब्रैथवेट वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट टीम की कप्तानी किया करते हैं. वेस्टइंडी बोर्ड के साथ उनका सालाना अनुबंध  1.39 करोड़ रुपये हैं. 

बाबर आजम
पाकिस्तान के बाबर आजम को पाकिस्तानी बोर्ड सालाना सैलरी के तौर पर 62.4 लाख रूपये देता है. हाल ही में बाबर को पाकिस्तान के तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया है. बाबर इस समय विराट कोहली को टक्कर देते नजर आ रहे हैं. कोहली और बाबर की तुलना बतौर बल्लेबाज काफी हो रही है. 

दिमुथ करुणारत्ने और कुसल परेरा
श्रीलंका के टेस्ट कप्तान दिमुथ करुणारत्ने का श्रीलंका बोर्ड से सालाना अनुबंध 51 लाख रूपये हैं. वहीं., वनडे और टी-20 कप्तान कुसल परेरा को 25 लाख रुपए सालाना मिलता है. हाल ही श्रीलंका बोर्ड ने सैलरी कटौती की पेशकश रखी है. हो सकता है कि आने वाले समय में श्रीलंका कप्तानों औऱ खिलाड़ियों की सैलरी में बदलाव हो.
 

Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Elections में किसकी होगी जीत? नेताओं ने अपने-अपने दावों से बढ़ाई सियासी सरगर्मी