Joe Root: राहुल द्रविड़ नहीं, दुनिया अब जो रूट को रखेगी याद, वर्ल्ड क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले बने पहले क्रिकेटर

Joe Root, India vs England: जो रूट टेस्ट क्रिकेट में बतौर क्षेत्ररक्षक सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Joe Root
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इंग्लैंड के जो रूट टेस्ट क्रिकेट में क्षेत्ररक्षक के रूप में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, उनकी संख्या 211 है.
  • इस रिकॉर्ड से पहले यह उपलब्धि पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के नाम थी, जिन्होंने 210 कैच पकड़े थे.
  • तीसरे स्थान पर श्रीलंकाई पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 205 कैच लपके हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Joe Root, India vs England: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर जो रूट ने इतिहास रच दिया है. वह टेस्ट क्रिकेट में एक क्षेत्ररक्षक के रूप में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह बड़ी उपलब्धि पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज थी. जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बतौर क्षेत्ररक्षक 210 कैच पकड़े थे. वहीं रूट के बतौर क्षेत्ररक्षक कैच पकड़ने की संख्या अब 211 हो गई है.

इन दोनों दिग्गजों के बाद तीसरे स्थान पर पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने का नाम आता है. 48 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने टेस्ट क्रिकेट में 205 कैच लपके हैं. उनके बाद चौथे स्थान पर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक्स कैलिस काबिज हैं. कैलिस के नाम टेस्ट क्रिकेट में 200 कैच पकड़ने का कारनामा है.

टॉप फाइव में मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ का भी नाम आता है. जिन्होंने खबर लिखे जाने तक कंगारू टीम के लिए 118 टेस्ट मैच खेलते हुए 210 पारियों में 200 कैच पकड़े हैं. 36 वर्षीय स्मिथ के पास भविष्य में रूट को पछाड़ने का मौका है.

बतौर क्षेत्ररक्षक टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले दुनिया के टॉप फाइव खिलाड़ी

211 - जो रूट - इंग्लैंड

210 - राहुल द्रविड़ - भारत

205 - महेला जयवर्धने - श्रीलंका

200 - जैक्स कैलिस - दक्षिण अफ्रीका

200 - स्टीव स्मिथ - ऑस्ट्रेलिया

करुण नायर का कैच पकड़कर रूट ने हासिल की उपलब्धि

जो रूट ने यह बड़ी उपलब्धि लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम के शीर्षक्रम के बल्लेबाज करुण नायर का कैच पकड़ते हुए हासिल की. इंग्लिश टीम के लिए पारी का 21वां ओवर कप्तान बेन स्टोक्स लेकर आए थे. जहां उनके इस ओवर की दूसरी गेंद को नायर डिफेंस करने में नाकामयाब रहे. 

परिणाम ये रहा कि गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए पहले स्लिप में तैनात रूट की दिशा में चली गई. जहां इंग्लिश दिग्गज ने छलांग लगाते हुए एक हाथ से गेंद को पकड़कर सबको हैरान कर दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Eng vs Ind: 'ओह! केएल राहुल ये क्या किया', छोड़ा कैच, तो भड़के फैंस, इतना महंगा साबित हुआ

Featured Video Of The Day
Air India Plane Crash: हादसे की रिपोर्ट पर Aviation Minister Ram Mohan Naidu का बयान | Ahmedabad
Topics mentioned in this article