- भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 02 जुलाई 2025 से एजबेस्टन में खेला जाएगा.
- जो रूट का एजबेस्टन में शानदार रिकॉर्ड भारतीय गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है.
- रूट ने एजबेस्टन में 16 पारियों में 920 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं.
- उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ पारी नाबाद 142 रन की है, जो उन्होंने 2022 में भारतीय टीम के खिलाफ बनाई थी.
Joe Root Performance At Edgbaston: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (02 जुलाई 2025) से बर्मिंघम स्थित एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. मैच के दौरान सभी की निगाहें विपक्षी टीम के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट के रूप टिकी रहेंगी. जिसकी वजह एजबेस्टन में उनका शानदार रिकॉर्ड है. यहां भारतीय गेंदबाज जल्दी उन्हें आउट करने में नाकामयाब होते हैं तो वह पूरे मैच का रुख बदल सकते हैं. ये हम नहीं, बल्कि एजबेस्टन में खेली गई उनकी पारियां बोल रही हैं. 34 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने इस घरेलू मैदान पर खबर लिखे जाने टेस्ट की 16 पारियों में शिरकत किया है. इस बीच उनके बल्ले से 70.8 की औसत से 920 रन निकले हैं. एजबेस्टन में उनके नाम तीन शतक और पांच अर्धशतक दर्ज है. यहां उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन नाबाद 142 रनों की है, जो उन्होंने भारत के खिलाफ ही खेली है.
रूट 2022 में टीम इंडिया को दे चुके हैं दर्द
साल 2022 में जब भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर थी. उस दौरान पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 01 जुलाई 2025 से 05 जुलाई 2025 के बीच बर्मिंघम में ही खेला गया था. यहां दाएं हाथ के बल्लेबाज ने चौथी पारी में नाबाद शतक जड़ते हुए टीम इंडिया को शिकस्त दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. उस दौरान रूट ने चौथी पारी में चौथे क्रम पर बल्लेबाज करते हुए कुल 173 गेंदों का सामना किया था. उस बीच उनके बल्ले से 82.08 की औसत से नाबाद 142 रन निकले थे. इस बीच क्रिकेट प्रेमियों को उनके बल्ले से 19 चौके और एक छक्का देखने को मिला था. नतीजन टीम इंडिया को उस मुकाबले में सात विकेट से शिकस्त का मुंह देखना पड़ा था.
रूट का टेस्ट करियर
बात करें रूट के टेस्ट करियर के बारे में तो वह मौजूदा समय में इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. खबर लिखे जाने तक रेड बॉल क्रिकेट में उन्होंने इंग्लिश टीम के लिए 154 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 281 पारियों में 50.92 की औसत से 13087 रन निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम छह दोहरा शतक, 36 शतक और 66 अर्धशतक दर्ज है.