भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 02 जुलाई 2025 से एजबेस्टन में खेला जाएगा. जो रूट का एजबेस्टन में शानदार रिकॉर्ड भारतीय गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है. रूट ने एजबेस्टन में 16 पारियों में 920 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं. उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ पारी नाबाद 142 रन की है, जो उन्होंने 2022 में भारतीय टीम के खिलाफ बनाई थी.