Joe Root का एक और शतक, संकट में कोहली और स्मिथ का वर्चस्व, इंग्लैंड पूर्व कप्तान का रिकॉर्डतोड़ कमाल

England vs New Zealand, 2nd Test: ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट  (Joe Root) ने फिर से कमाल किया और अपने टेस्ट करियर का 27वां शतक जमा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रूट ने जमाया टेस्ट करियर का 27वां शतक

England vs New Zealand, 2nd Test: ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट  (Joe Root) ने फिर से कमाल किया और अपने टेस्ट करियर का 27वां शतक जमा दिया. रूट ने 115 गेंद पर शतक पूरा किया, इसके बाद जब तीसरे दिन का खेल खत्म हुआ तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान 200 गेंद पर 163 रन की पारी खेलकर नाबाद था. बता दें कि इंग्लैंड ने अबतक अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 473 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड अब न्यूजीलैंड ने 80 रन पीछे है.  रूट ने एक और शतक जमाकर उन सभी अटकलों को आगे ले गए हैं जिसमें कहा जा रहा है कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. 

इंजमाम उल हक के भतीजे ने वनडे में बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के केवल दूसरे बल्लेबाज बने

अब रूट ने टेस्ट करियर का 27वां शतक जमाकर एक खास कमाल भी कर दिया है. रूट टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले लिस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli), स्टीव स्मिथ (Steve Smith), एलन बॉर्डर और ग्रीम स्मिथ की बराबरी करने में सफल रहे हैं. ये सभी बल्लेबाजों ने टेस्ट में 27 शतक लगाने में सफल रहे हैं. 

Advertisement

एक तरफ जहां रूट लगातार रन बना रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर विराट कोहली 2 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा पा रहे हैं. दूसरी ओर स्मिथ भी लगातार अच्छे फॉर्म में हैं. 

Advertisement

Ind vs Sa 2nd T20I: भारत की हार के बीच दिनेश कार्तिक ने फिर से लूटी सोशल मीडिया पर जमकर वाहवाही

Advertisement

ऐसे में अब सोशल मीडिया पर फैन्स कोहली के फॉ़र्म पर सवाल खड़े करते हुए कमेंट कर रहे हैं. एक ओर कहा जा रहा है कि अब कोहली इन बल्लेबाजों को टक्कर नहीं दे पाएंगे. अब असली टक्कर जो रूट और स्टीव स्मिथ के बीच है.  बता दें कि कमेंट्री के दौरान पूर्व इंग्लैंड कप्तान और कमेंटेटर नासिर हुसैन ने रूट को रन मशीन कहकर संबोधित किया. हुसैन ने कहा, 'वह अजेय रन मशीन है'

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
Delhi के LG की पुलिस कमिश्‍नर को चिट्ठी, अवैध बांग्‍लादेशियों के खिलाफ चलाएं अभियान | NDTV India
Topics mentioned in this article