INDW vs AUSW : झूलन गोस्वामी ने बनाया एक और रिकॉर्ड, मिताली राज के साथ 200 के क्लब में हुईं शामिल

झूलन 200 वनडे मैच खेलने वाली सिर्फ दूसरी महिला क्रिकेटर बनी हैं. उनसे पहले अभी तक ये उपलब्धि टीम इंडिया की दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान मिताली राज के नाम है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मिताली राज विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
झूलन गोस्वामी के नाम दर्ज हुआ एक और रिकॉर्ड
भारत के लिए 200 वनडे खेलने वाली पहली गेंदबाज बनी
मिताली के बाद दूसरी 200 मैच खेलने वाली खिलाड़ी बनी
नई दिल्ली:

आईसीसी महिला विश्वकप (ICC Womens world cup) में भारतीय महिला टीम में एक ऐसी खिलाड़ी हैं जो अब कोई भी मैच खेलते हैं तो उनके नाम कोई न कोई रिकॉर्ड जुड़ ही जाता है. भारत की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulna Goswami) ने भारत के लिए अपने 200 वनडे खेलने का रिकॉर्ड बना दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि मिताली राज (Mithali Raj) के लिए ये आखिरी विश्वकप होगा. 

यह पढ़ें-  धोनी ने खोला अपनी 7 नंबर जर्सी का राज, बोले- 'मैं अंधविश्वासी नहीं'

झूलना गोस्वामी (Jhulna Goswami) विश्व की पहली गेंदबाज बन चुकी हैं जो इस मुकाम तक पंहुचने में कामयाब हो पाईं हैं. आपको बता दें कि झूलन 200 वनडे मैच खेलने वाली सिर्फ दूसरी महिला क्रिकेटर बनी हैं. उनसे पहले अभी तक ये उपलब्धि टीम इंडिया की दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान मिताली राज के नाम है. मिताली ने अभी तक अपने करियर में 230 मैच खेल लिए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- KKR ने फैंस को दिया होली का तोहफा, लाइव प्रोग्राम में लॉच की टीम की नई जर्सी और खेली होली, देखिए VIDEO

Advertisement

झूलन (Jhulna Goswami) कोई भी मैच खेलती हैं तो कोई ना कोई रिकॉर्ड बना ही देती हैं. इसी विश्वकप में उन्होंने अपने 250 विकेट पूरे किए इससे पहले विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम किया था. विश्वकप में उनके नाम अभी तक उनके अब तक 41 विकेट हो चुके हैं.  आपको बता दें कि झूलन गोस्वामी अब 39 साल की हो चुकी हैं. उनका जन्म 25 नवंबर 1982 को बंगाल में हुआ था. झूलन ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में 2002 में डेब्यू किया था.     

Advertisement

IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव  

Advertisement

Featured Video Of The Day
Patna Road Accident: पटना में भयंकर सड़क हादसा, 16 से 17 लोगों को रौंदा