- ICC अध्यक्ष जय शाह ने अफगानिस्तान के तीन क्रिकेटरों की मौत पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है.
- शुक्रवार को पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान में हवाई हमले में तीन युवा क्रिकेटर सहित आठ लोगों की जान गई है.
- BCCI ने भी इस घटना की निंदा करते हुए दिवंगत खिलाड़ियों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं.
Jay Shah Reaction on Afghan cricketers: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह ने शनिवार को पक्तिका प्रांत के अरगुन और बरमल जिलों में हुए हवाई हमले में मारे गए अफगानिस्तान के तीन होनहार क्रिकेटरों के निधन पर शोक व्यक्त किया है. शुक्रवार को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में हवाई हमले किए, जिसमें इन तीन क्रिकेटरों समेत 8 लोगों की जान गंवानी पड़ी है. जय शाह ने एक्स पर लिखा कि अफगानिस्तान के तीन युवा क्रिकेटरों कबीर आगा, सिबगतुल्लाह और हारून की मौत से बेहद दुखी हूं. इन खिलाड़ियों के सपने मूर्खतापूर्ण हिंसा के कारण टूट गए.
अफगानिस्तान के तीन क्रिकेटर्स के निधन पर आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने एक्स पर पोस्ट किया,"मुझे तीन युवा अफगान क्रिकेटरों, कबीर आगा, सिबगतुल्लाह और हारून की मौत से गहरा दुख हुआ है, जिनके सपने एक अर्थहीन हिंसक घटना से खत्म हो गए. ऐसी प्रतिभाशाली प्रतिभा की हानि न केवल अफगानिस्तान के लिए बल्कि पूरे क्रिकेट जगत के लिए एक त्रासदी है. हम अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और इस दिल दहला देने वाली क्षति का शोक मनाने वालों के साथ एकजुटता में खड़े हैं."
जय शाह के अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी तीनों अफगान खिलाड़ियों के निधन पर दुख जताया और और दिवंगत खिलाड़ियों के परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ा है और इस भयावह और अनुचित हमले की निंदा करता है.
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने शनिवार को कहा,"निर्दोष लोगों, खासकर होनहार खिलाड़ियों की जान जाना बेहद दुखद और चिंता का विषय है. हम अफगानिस्तान के लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और उनके दुख और क्षति में शामिल हैं."
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में हाल ही में हुए हवाई हमले में तीन युवा अफगान क्रिकेटरों की दुखद मौत पर बेहद दुख और स्तब्धता व्यक्त की है. क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने कहा कि हम उस हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसने परिवारों, समुदायों और क्रिकेट जगत से तीन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को छीन लिया, जिनकी एकमात्र महत्वाकांक्षा अपने पसंदीदा खेल को खेलना था.
इससे पहले, अफगानिस्तान ने हवाई हमलों के प्रतिशोध में अगले महीने पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया. एसीबी ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर इस घटना की निंदा की और इसे पाकिस्तानी शासन द्वारा किया गया एक कायराना हमला बताया.
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा,"अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड, पक्तिका प्रांत के उरगुन जिले के बहादुर क्रिकेटरों की दुखद शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त करता है, जिन्हें आज शाम पाकिस्तानी शासन द्वारा किए गए कायराना हमले में निशाना बनाया गया." एसीबी ने आगे कहा,"हमला अफगानिस्तान के खेल समुदाय, उसके खिलाड़ियों और क्रिकेट परिवार के लिए एक बड़ी क्षति है. शहीदों के शोक संतप्त परिवारों और पक्तिका प्रांत के लोगों के प्रति हम अपनी गहरी संवेदना और एकजुटता व्यक्त करते हैं."
यह भी पढ़ें: 'क्रिकेट से मुश्किल है गोल्फ...' एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में बोले कपिल देव
यह भी पढ़ें: अफगान क्रिकेटर्स की मौत पर आया BCCI का रिएक्शन, इरफान, युवराज ने कही ये बात