जसप्रीत बुमराह की बीवी ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर, तो क्रिकेटर ने दिया ऐसा मजेदार रिएक्शन

IPL 2021: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की बीवी संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जो कुछ ही समय में इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. संजना ने समुद्र के पानी में रहकर अपनी तस्वीर क्लिक करवाई है. खासकर तस्वीर को जिस एंगल से लिया गया है उससे यह फोटो काफी खूबसूरत बन पड़ा है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बुमराह की बीवी की तस्वीर वायरल

IPL 2021: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की बीवी संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जो कुछ ही समय में इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. संजना ने समुद्र के पानी में रहकर अपनी तस्वीर क्लिक करवाई है. खासकर तस्वीर को जिस एंगल से लिया गया है उससे यह तस्वीर काफी खूबसूरत बन गई है. संजना ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'जीवन भर की यादें और फिर कुछ..' संजना की तस्वीर पर जहां क्रिकेट फैन्स कमेंट कर रहे हैं तो वहीं उनके पति क्रिकेटर बुमराह ने भी रिएक्ट किया है. बुमराह ने अपनी वाइफ की तस्वीर पर जो कमेंट किया है उसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और वह कमेंट वायरल भी हो गया है.

NZ vs BAN: विकेटकीपर ने चालाकी से किया स्टंप, बांग्लादेशी बल्लेबाज की बत्ती गुल हो गई..देखें Video

बुमराह ने संजना गणेशन की तस्वीर पर कमेंट किया और लिखा, 'जिसने यह तस्वीर क्लिक की है वह वास्तव में अच्छा  है.' बुमराह के इस मजेदार कमेंट पर वाइफ संजना ने भी अपना जवाब दिया है और जो बातें लिखी हैं उसने फैन्स का दिल जीत लिया है. संजना ने अपने पति बुमराह के कमेंट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'यही कारण है कि मैंने उससे शादी की है..'

Advertisement

संजना गणेशन और बुमराह के बीच हुई यह कमेंटबाजी फैन्स को भी खूब पसंद आ रही है. बता दें कि संजना और बुमराह ने एक दूसरे से शादी 15 मार्च को गोवा में जाकर की थी. संजना से शादी करने के लिए ही बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था. 

Advertisement

NZ vs BAN: RCB के बल्लेबाज ने मचाया तहलका, केवल 29 गेंदों पर जड़े 71 रन..देखें Video

अब बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आने वाले हैं. जसप्रीत बुमराह शादी के ब्रेक के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के आगामी चरण की तैयारियों के लिये ट्रेनिंग में जुट गये हैं. बुमराह इस समय सात दिन के अनिवार्य पृथकवास में हैं. उन्हें अपनी टीम के होटल में वजन उठाते हुए देखा गया और ये फोटो उन्होंने खुद ट्विटर पर अपलोड की हैं. उन्होंने साथ ही लिखा, ‘‘पृथकवास में हूं और यह वजन उठाने की ट्रेनिंग कर रहा हूं. ''

Advertisement

IPL 2021: इन 5 युवा खिलाड़ियों पर रहेगी खास नजर, ये सभी पहली बार खेलेंगे IPL

आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस की टीम अपना पहला मैच 9 अप्रैल को आरसीबी की टीम के साथ खेलने वाली है. मुंबई ने अबतक 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है. इस बार भी रोहित की कप्तानी में मुंबई आईपीएल का खिताब जीतने के इरादे के साथ उतरेगी.

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Featured Video Of The Day
Illegal Bangladeshi Immigrants: अवैध बांग्लादेशियों पर महेंद्र गोयल से पूछताछ करेगी दिल्ली पुलिस