T20 World Cup: जसप्रीत बुमराह vs शाहीन अफरीदी, जानें टी20 में किसका रिकॉर्ड है दमदार

Jasprit Bumrah vs Shaheen Afridi: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत में अब अधिक दिन बचे नहीं हैं. इस वर्ल्ड कप में दुनिया की नजरें इस पर होंगी कि भारतीय तेंज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी कैसा प्रदर्शन करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jasprit Bumrah vs Shaheen Afridi: जसप्रीत बुमराह vs शाहीन अफरीदी, जानें टी20 में किसका रिकॉर्ड है दमदार
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत में भारत डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में अपने खिताब का बचाव करेगा.
  • जसप्रीत बुमराह भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के प्रमुख गेंदबाज हैं जो विश्व कप में टीम की अगुवाई करेंगे.
  • शाहीन अफरीदी टी20 अंतरराष्ट्रीय में नई गेंद से तीसरे स्थान पर हैं और शुरुआती ओवर में अधिक विकेट लिए हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Jasprit Bumrah vs Shaheen Afridi: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत में अब अधिक समय बचा नहीं है. टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन है और उसकी कोशिश अपने खिताब का बचाव करने की होगी. भारतीय टीम में जहां अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं जो जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाज भी. मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बुमराह वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे. तो दूसरी तरफ पाकिस्तान है, जिसका बीते टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन काफी खराब रहा था. पाकिस्तान ने बीते दो सालों में युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है और एक युवा नई टीम खड़ी की है. इस टीम में शाहीन है. पाकिस्तान के मुकाबले श्रीलंका में प्रस्तावित हैं. 

टी20 अंतरराष्ट्रीय में नई गेंद से सबसे अधिक विकेट लेने वाले में शाहीन तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने शुरुआती दो ओवरों में 88 मैचों में 114 विकेट लिए हैं, जबकि बुमराह ने 49 मैचों में 65 विकेट झटके हैं. शुरुआती ओवरों में बुमराह की इकॉनमी 6.38 की होती है जबकि स्ट्राइक रेट 16.58 का. बुमराह इस दौरान 10 ओवर मेंडन फेंक चुके हैं. शाहीन के विकेट भले ही ज्यादा हो, लेकिन उनकी इकॉनमी 7.69 की है, जो बुमराह से अधिक है.  

बात अगर डेथ ओवर में करें को बुमराह और शाहीन के आंकड़ों में अधिक अंतर हैं नहीं. बुमराह ने इस दौरान 49 विकेट झटके हैं और शाहीन ने 51. लेकिन अंतर दोनों की इकॉनमी में अधिक है. डेथ ओवरों में बुमराह की इकॉनमी 6.97 की है, जबकि शाहीन की 8.5 की है. बात अगर बाउंड्री की करें तो बुमराह को 56 चौके लगे हैं और 18 छक्के, जबकि शाहीन को 76 चौक और 28 छक्के. यह अंतर साफ है कि बुमराह शुरुआती ओवर और डेथ ओवर दोनों में घातक हैं.

जसप्रीत बुमराहआंकड़ेशाहीन अफरीदी
83पारी97
107विकेट126
18.28बॉलिंग औसत21.50
6.44इकॉनमी7.72
17बॉलिंग स्ट्राइक रेट16.60
3/7बेस्ट फिगर4/22

बुमराह और शाहीन के विकटों में अधिक अंतर नहीं है. लेकिन दोनों की इकॉनमी उन्हें एक दूसरे के अलग करती है. दोनों ही अपने-अपने देशों के स्ट्राइक गेंदबाज हैं और फिलहाल बाइलेट्रेल सीरीज में खेल रहे हैं. जहां बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में एक्शन में दिखे, वहीं शाहीन चोट से वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक्शन में हैं. देखना दिलचस्प होगा कि दोनों इस वर्ल्ड कप में कैसा प्रदर्शन करते हैं.

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप से पहले फिट हो पाएंगे वॉशिंगटन सुंदर और तिलक वर्मा? रिपोर्ट्स में हुआ बड़ा दावा

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को हराया, अब जुमेरात की रात पाकिस्तान के क्रिकेटर और फ़ैन्स वर्ल्ड कप से पहले करेंगे ये दुआ

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ajit Pawar Plane Crash: NCP के भविष्य पर कौन लेगा अंतिम फैसला, आखिर 'पवार परिवार' में चल क्‍या रहा?