Jasprit Bumrah dismissed Usman Khawaja: 'द गाबा' में एक फिर टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए सबको अपना दीवाना बना दिया है. खासकर विपक्षी टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को उन्होंने जिस खूबसूरती के साथ आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. उसकी हर कोई सराहना कर रहा है.
दरअसल, तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में ख्वाजा अच्छे टच में नजर आ रहे थे. विपक्षी बल्लेबाज के खतरनाक इरादों को भांपते हुए रोहित शर्मा ने पारी का 17वां ओवर जसप्रीत बुमराह के हाथों में थमाया. यहां बुमराह ने अपने कप्तान को निराश भी नहीं किया.
17वें ओवर की पहली गेंद ही उन्होंने तेज तर्रार तरीके से ख्वाजा के ऑफ स्टंप को निशाना बनाकर डाला. यहां कंगारू सलामी बल्लेबाज गति से मात खा गए. नतीजा ये रहा कि गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए ऋषभ पंत के दस्तानों में समा गई. जिसके बाद उन्हें निराश कदमों के साथ पवेलियन का रुख करना पड़ा.
21 रन बनाने में कामयाब रहे उस्मान ख्वाजा
बात करें तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उस्मान ख्वाजा के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 54 गेंदों का सामना किया. इस बीच 38.89 की स्ट्राइक रेट से 21 रन बनाने में कामयाब रहे. गाबा टेस्ट की पहली पारी में ख्वाजा कंगारू टीम के लिए पहले बल्लेबाज के रूप में आउट हुए.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अबतक खामोश रहा है ख्वाजा का बल्ला
उस्मान ख्वाजा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अबतक अपनी छवि के मुताबिक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. टीम के लिए उन्होंने शुरुआती तीनों मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच पांच पारियों में वह केवल 55 रन ही बना पाए हैं. इस दौरान वह एक बार नौ रन बनाकर नाबाद रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 36 घंटे के अंदर पाकिस्तान के तीसरे क्रिकेटर ने लिया संन्यास, 7 फिट 1 इंच की थी लंबाई, चटकाए थे 109 विकेट