जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड क्रिकेट को चौंकाया, 100 सालों में सबसे बेहतर औसत, 21वीं सदी में ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय

Jasprit Bumrah: टेस्ट क्रिकेट में कम के कम 150 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह सबसे बेहतर औसत वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर है. जसप्रीत बुमराह का टेस्ट में औसत 20.28 का है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह के महारिकॉर्ड से वर्ल्ड क्रिकेट भी चौंका

विशाखापट्टनम में जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया और मेहमान टीम पांच मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में दूसरे दिन सिर्फ 253 रन बनाने में ही सफल हो पाई. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 143 रनों की बढ़त हासिल की. जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन कहर बरपाया. उन्होंने ओली पोप को जिस खतरनाक यॉर्कर पर बोल्ड किया, उसकी चारों तरफ चर्चा है. बेन स्टोक्स के पास भी बुमराह की गेंदों का कोई जवाब नहीं दिखा और इंग्लैंड के कप्तान बुमराह की गेंद पर बोल्ड होने के बाद भारतीय गेंदबाज से एक तरह से पूछते नजर आए कि बताओ इसे कैसे खेला जाए. जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन छह विकेट झटके और उन्होंने सिर्फ 45 रन दिए. बुमराह ने 15.5 ओवरों में से 5 ओवर मेडन फेंके. जसप्रीत बुमराह ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे करके दिग्गजों को पछाड़ा तो साथ ही एक ऐसा कारनामा भी कर दिखाया जो बीते 100 सालों में कोई नहीं कर पाया था.

दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में कम के कम 150 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह सबसे बेहतर औसत वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर है. जसप्रीत बुमराह का टेस्ट में औसत 20.28 का है. इस लिस्ट में पहले स्थान पर सिडनी बार्न्स हैं, जिनका औसत 16.43 का है. इसके बाद लिस्ट में एलन डेविडसन, मैल्कम मार्शल, जोएल गार्नर और कर्टली एम्ब्रोस हैं.

इसके अलावा उस पारी के अंत में जहां गेंदबाज ने अपना 150वां विकेट लिया हो, वहां बुमराह से बेहतर औसत और बॉलिंग स्ट्राइक रेट वाले गेंदबाज सिर्फ वकार यूनिस हैं. वकार यूनिस ने जिस पारी में 150वां विकेट लिया था, उस पारी के अंत के बाद उनका औसत 18.37 और बॉलिंग स्ट्राइक रेट 35.9 था, जबकि दूसरे दिन के खेल के बाद जसप्रीत बुमराह का औसत 20.28 और बॉलिंग स्ट्राइक रेट 44.7 का है.

जसप्रीत बुमराह ने 45 रन देकर 6 विकेट हासिल किए हैं और यह इस सदी में किसी भारतीय तेज गेंदबाज के घरेलू मैदान पर बेस्ट बॉलिंग फिगर है. वहीं यह जसप्रीत बुमराह का टेस्ट करियर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

Advertisement

टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े

  • 6/27 बनाम वेस्टइंडीज किंग्स्टन 2019
  • 6/33 बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 2018
  • 6/45 बनाम इंग्लैंड विशाखापट्टनम 2024
  • 6/61 बनाम दक्षिण अफ्रीका केप टाउन 2024

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "उनकी अगली पारी अच्छी नहीं होगी तो..." आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को लेकर दी 'वार्निंग'

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: आखिर विराट कोहली ने क्यों टीम इंडिया से नाम लिया वापस, एबी डिविलियर्स ने किया खुलासा, पढ़कर सुनाई चैट

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPS Y Puran Case: IPS के लैपटॉप में ख़ुदकुशी के राज़? | Top News | NDTV India | Latest News
Topics mentioned in this article