जसप्रीत बुमराह ने बताया अपना सबसे यादगार विकेट, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

Jasprit Bumrah Big Statement: जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ओली पोप के विकेट को अपना सबसे खास विकेट बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah Big Statement: जसप्रीत बुमराह आईसीसी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरूष क्रिकेटर का पुरस्कार पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं लेकिन टीम की सफलता हमेशा उनकी प्राथमिकता है और वह वर्ष 2024 का सबसे यादगार पल टी20 विश्व कप में मिली खिताबी जीत को मानते हैं. 31 वर्ष के बुमराह को 2024 में शानदार प्रदर्शन के लिये सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. उन्हें सोमवार को वर्ष का आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर चुना गया और पिछले सप्ताह आईसीसी टेस्ट टीम में भी जगह मिली.

बुमराह ने प्रसारकों से कहा, 'मुझे अच्छा लग रहा है. मैने बचपन के अपने नायकों को यह पुरस्कार जीतते देखा है लिहाजा इस बार पुरस्कार पाकर बहुत खुश हूं.' उन्होंने हालांकि कहा, 'टी20 विश्व कप जीतना काफी खास था. उससे जुड़ी यादें हमेशा मेरे काफी करीब रहेंगी.'

अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टी20 विश्व कप में बुमराह ने 4.17 की इकॉनॉमी रेट से 15 विकेट लिये थे. उन्होंने कहा, 'मैं टी20 विश्व कप में मिली खिताबी जीत को हमेशा ऊपर रखूंगा.'

Advertisement

बुमराह ने यह भी कहा, 'खेल के लीजैंड्स से पुरस्कार मिलना अच्छी बात है और मैं बहुत खुश भी हूं लेकिन मेरे पैर जमीन पर है. मैं इन उपलब्धियों से वाकई बहुत खुश हूं.'

Advertisement

अपने यादगार विकेटों के बारे में बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में ओली पोप के विकेट को खास बताया. उन्होंने कहा, 'मैने इस साल काफी टेस्ट क्रिकेट खेला और बहुत से विकेट खास रहे. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में ओली पोप का विकेट सबसे विशेष था क्योंकि इससे खेल का पासा ही पलट गया.'

Advertisement

यह भी पढ़ें- डकेट, लिविंगस्टोन या आर्चर नहीं, सूर्यकुमार यादव ने इस खिलाड़ी को बताया हार का कारण

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के समर्थन में चीन | Breaking News
Topics mentioned in this article