भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते कई दिनों से पीठ की समस्या से जूझ रहे बुमराह, एशिया कप 2022, टी20 विश्व कप समेत भारतीय टीम के कई अहम मुकाबलों से बाहर रहे हैं. वहीं अब खबर आ रही है कि बुमराह आगामी वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए अपनी पीठ की सर्जरी करवाएंगे और उसके लिए वो न्यूजीलैंड की यात्रा कर सकते हैं. अगर बुमराह यह सर्जरी करवाते हैं तो वो आईपीएल 2023 के अलावा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल, एशिया कप को मिस कर सकते हैं, क्योंकि उन्हें पूरी तरह से रिकवर होकर मैदान पर वापसी करने के लिए करीब 20-24 सप्ताह का समय लग सकता है.
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह अपनी पीठ की सर्जरी के लिए न्यूजीलैंड की यात्रा कर सकते हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम और एनसीए के प्रबंधकों ने एक कीवी सर्जन पर ध्यान दिया है, जिन्होंने जोफ्रा आर्चर के साथ काम किया था. तेज गेंदबाज जल्द से जल्द ऑकलैंड जाएंगे, इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. रिपोर्ट की मानें तो, अभी अनुमान लगाया जा रहा है कि बुमराह को ठीक होने में 20 से 24 सप्ताह तक लग सकते हैं. साफ तौर पर कहें तो बुमराह सितंबर तक एक्शन से बाहर हो सकते हैं.
बताते चलें कि बुमराह पिछले पांच महीनों से क्रिकेट से दूर हैं. इससे पहले खबरें आई थी कि बुमराह अगस्त-सितबंर में होने वाले एशिय कप से बाहर हो सकते हैं. बीसीसीआई आगामी वनडे विश्व कप को देखते हुए बुमराह के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहती हैं. बुमराह इंग्लैंड में चोटिल हुए थे. इसके बाद उन्होंने बीते साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज से वापसी की थी. लेकिन, वह पूरी तरह से फिट नहीं थे, ऐसे में वह बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाए.
SPECIAL STORIES:
ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi