जस्सी जैसा कोई नहीं ! बुमराह ने इंग्लैंड की धरती पर बना डाला अनोखा रिकॉर्ड, सबको छोड़ा पीछे

बुमराह ने इस मैच में अपने कुल 7.3 ओवरों में सिर्फ 19 रन देकर छह विकेट हासिल किए. इस दौरान बुमराह ने कुल 38 डॉट गेंद फेंकी. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पहले वनडे में जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट अपने करियर की सबसे अच्छी गेंदबाजी की
नई दिल्ली:

भारत और इंग्लैंड (INDvsENG) के बीच मंगलवार से शुरू हुई वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दिखा दिया कि क्यों उनको दुनिया का बेस्ट तेज गेंदबाज कहा जाता है. बुमराह ने इस मैच में अपने कुल 7.3 ओवरों में सिर्फ 19 रन देकर छह विकेट हासिल किए. इस दौरान बुमराह ने कुल 38 डॉट गेंद फेंकी. 

इंग्लिश बल्लेबाजों को कुछ भी समझ नहीं आया कि कैसे बुमराह का सामना किया जाए. हालांकि बुमराह से पहले भी भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ छह विकेट लिए. देखिए कौन से गेंदबाज कर चुके हैं यह कारनामा. 

इंग्लैंड के खिलाफ छह विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची. 
6/19 - जसप्रीत बुमराह (द ओवल, 2022)*
6/23 - नेहरा (डरबन, 2003)
6/25 - कुलदीप (नॉटिंघम, 2018)
6/55 - श्रीसंत (इंदौर, 2006)

अगर सिर्फ इंग्लैंड की बात करें तो जसप्रीत बुमराह के अलावा कुलदीप यादव भी साल 2018 में नॉटिंघम में यह कारनाम वनडे मैचों में कर चुके हैं. इस मैच में कमाल की बात ये भी रही की सभी भी सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने ली है साल 1983 के विश्वकप के बाद यह पहला मौका था जब सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने ली है. 

चोटिल विराट का लंदन की सड़कों पर यह VIDEO हो रहा है वायरल, यूजर्स ने उठाए सवाल

एक समय युवराज, जहीर, भज्जी और अनिल कुंबले तक को बाहर कर दिया गया था लेकिन अब.. वेंकटेश प्रसाद ने मचा दी खलबली

Advertisement

नकली आईपीएल : 400 रूपये में खरीदे थे खिलाड़ी, रूस में बैठा था मास्टरमाइंड, कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट करके की यह मांग

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Tej Pratap Yadav ने क्या 'खिचड़ी' पकाई? | NDTV India