Jasprit Bumrah: एक 'फाइफर' और तीन रिकॉर्ड, बुमराह के तूफान से नहीं बच पाए कपिल देव और अकरम जैसे दिग्गज

Jasprit Bumrah, India vs England: लॉर्ड्स में 5 विकेट प्राप्त करते ही जसप्रीत बुमराह ने ये 3 बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम किए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 27 ओवर में 74 रन देकर पांच विकेट लिए, जिसमें बेन स्टोक्स और जो रूट शामिल थे.
  • बुमराह विदेशी मैदानों पर सर्वाधिक बार फाइव विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं, उन्होंने यह रिकॉर्ड कपिल देव से छीना.
  • उन्होंने विदेशी जमीन पर 34 मैचों में 13 बार फाइव विकेट हॉल लेकर अनिल कुंबले और इशांत शर्मा को पीछे छोड़ दिया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Jasprit Bumrah, India vs England: रेड बॉल क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह का कहर जारी है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही टेस्ट मुकाबले में 'पंजा' लगाने वाले बुमराह तीसरे टेस्ट मुकाबले में भी पांच विकेट चटकाने में कामयाब हुए हैं. लॉर्ड्स में जारी तीसरे टेस्ट मुकाबले में उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से पहली पारी में कुल 27 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 2.70 की इकोनॉमी से 74 रन खर्च करते हुए पांच विकेट चटकाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके शिकार विपक्षी टीम के कप्तान बेन स्टोक्स समेत, जो रूट, हैरी ब्रूक, क्रिस वोक्स और जोफ्रा आर्चर बने. इस उम्दा गेंदबाजी के बदौलत उन्होंने कुल तीन बड़ी उपलब्धियां भी हासिल की, जो कुछ इस प्रकार है-

बुमराह विदेशी जमीं पर सर्वाधिक बार फाइव विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय बने

जसप्रीत बुमराह विदेशी जमीं पर सर्वाधिक बार फाइव विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उसने पहले यह बड़ी उपलब्धि पूर्व कप्तान कपिल देव के नाम दर्ज थी. जिन्होंने विदेशी जमीं पर 12 बार फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा किया था. मगर लॉर्ड्स में बीते कल पांच विकेट चटकाते ही यह रिकॉर्ड बुमराह के नाम जुड़ गया है. खबर लिखे जाने तक उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से विदेशी जमीं पर 34 मैच खेलते हुए 13 बार फाइव विकेट हॉल लिया है. इन दोनों दिग्गजों के बाद तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमशः पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले (10 बार) और इशांत शर्मा (09 बार) का नाम आता है.

बुमराह SENA देशों में सर्वाधिक बार फाइव विकेट हॉल लेने वाले संयुक्त रूप से पहले एशियाई बने

यही नहीं बुमराह SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में शिरकत करते हुए सर्वाधिक बार फाइव विकेट हॉल लेने वाले संयुक्त रूप से पहले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम की बराबरी की है. जसप्रीत बुमराह और वसीम अकरम ने एशियाई गेंदबाज के तौर पर SENA देशों में क्रमशः 11-11 बार फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमशः पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (10 बार) और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान (08 बार) काबिज हैं.

वो भारतीय गेंदबाज जिन्होंने इंग्लैंड में शिरकत करते हुए टेस्ट में एक से अधिक बार फाइव विकेट हॉल लिए

इंग्लैंड में शिरकत करते हुए टेस्ट क्रिकेट में एक से अधिक बार फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा कुछ ही भारतीय गेंदबाजों के नाम दर्ज है. जिसमें अब जसप्रीत बुमराह का भी नाम शामिल हो गया है. भारत की तरफ से इंग्लैंड में टेस्ट खेलते हुए लाला अमरनाथ, सुरेंद्रनाथ, चेतन शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और अब जसप्रीत बुमराह ने क्रमशः दो-दो बार फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: 'फील्डिंग पर ध्यान लगाओ', अपने ही साथियों से खफा हुए मोहम्मद सिराज, बीच मैदान में लगाई इस खिलाड़ी की क्लास

Featured Video Of The Day
Afghanistan-Pakistan Conflict में Donald Trump की एंट्री? सुलझाएंगे विवाद? | TTP कौन है? | NDTV
Topics mentioned in this article