जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 27 ओवर में 74 रन देकर पांच विकेट लिए, जिसमें बेन स्टोक्स और जो रूट शामिल थे. बुमराह विदेशी मैदानों पर सर्वाधिक बार फाइव विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं, उन्होंने यह रिकॉर्ड कपिल देव से छीना. उन्होंने विदेशी जमीन पर 34 मैचों में 13 बार फाइव विकेट हॉल लेकर अनिल कुंबले और इशांत शर्मा को पीछे छोड़ दिया है.