जब पिछले साल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने जब जोफ्रा ऑर्टर को नीलामी में खरीदा था, तो मुंबई के फैंस बहुत ही उत्साहित थे कि उन्हें आईपीएल (IPL 2023) में बुमराह और आर्चर को साथ-साथ बॉलिंग करते देखने का मौका मिलेगा. लेकिन हुआ यह कि दोनों ही पेसर चोटिल हो गए. बुमराह (Jasprit Bumrah) पूरे आईपीएल से ही बाहर हो गए, जबकि आर्चर अपनी छाया भर ही दिखायी पड़े. और मुंबई के लिए वह जितने भी मैच खेले, वह आधे-अधूरे फिट दिखायी पड़े. जोफ्रा मुंबई के लिए सिर्फ छह ही मैच खेले. इसमें दो राय नहीं कि टीम इंडिया को हाल ही में बुमराह की खासी कमी खली है. मुंबई इंडियंस को उनकी बहुत ही ज्यादा खमी खली और यह कमी WTC Final में भी खलने जा रही है.
SPECIAL STORIES:
IIFA Awards में गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे पृथ्वी शॉ, डिटेल से जानें कौन हैं निधि तपाड़िया
बहराहल, अब बुमराह ने संकेत दिए हैं कि वह जल्द ही वापसी कर सकते हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी स्पाइक्स की पिक के साथ पोस्ट करते हुए लिखा, "हेलो फ्रेंड, हम दोबारा मिलेंगे." वैसे बुमराह की चोट से उबरने की कहानी भी अपने आप में खासी दिलचस्प भरी रही है.
बुमराह ने अपना आखिरी टी20 मैच पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 सितम्बर को खेला था. उससे पहले वह एशिया कप में भाग नहीं ले सके थे और भारतीय टीम में वापसी के लिए चोट से उबरते दिखायी पड़ रहे थे. इस दौरान भारत ने टी20 विश्व कप की तैयारी के तहत द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेलना शुरू कर दिाय था. लेकिन हुआ यह कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले बुमराह ने अचानक से फिर से नाम वापस ले लिया. साथ ही, वह टी20 विश्व कप भी नहीं खेल सके थे. तब यह भी जोर-शोर से कहा गया कि बीसीसीआई ने बुमराह की वापसी में जल्दबाजी की और इसका इस तेज गेंदबाज को खासा नुकसान हुआ. इसके बाद बुमराह को इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी होम सीरीज से पहले श्रीलंका के खिलाफ इस भारतीय वनडे टीम के साथ जोड़ा गया, लेकिन बुमराह फिर से टेस्ट सीरीज से तो हटे ही, साथ ही वह पूरे आईपीएल से भी बाहर हो गए.
--- ये भी पढ़ें ---
* GT के खिलाफ Qualifier 2 से पहले Cameron Green का बड़ा बयान, 'दुनिया में सबसे आसान...'
* Naveen Ul Haq के जश्न के अंदाज पर Sunil Gavaskar का बड़ा बयान, "इसे समझ नहीं पाया"
LSG vs MI IPL 2023 Eliminator: Lucknow Tournament से बाहर, Qualifier-2 में अब MI की भिड़ंत GT से