- जसप्रीत बुमराह ने भारत और इंग्लैंड के तीसरे टेस्ट में पहली पारी में 27 ओवर गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए.
- उन्होंने 2.70 की इकोनॉमी से 74 रन खर्च किए और अपनी प्रभावशाली गेंदबाजी से टीम को मजबूती दी.
- प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बुमराह ने सचिन तेंदुलकर के प्रति सम्मान जताते हुए कहा कि उन्हें आज भी लोग बहुत मानते हैं.
Jasprit Bumrah, India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में जारी तीसरे टेस्ट मुकाबले में एक बार फिर से 'पंजा' लगाते हुए जसप्रीत बुमराह ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है. पहली पारी में भारतीय टीम की तरफ से उन्होंने कुल 27 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 2.70 की इकोनॉमी से 74 रन खर्च करते हुए 'फिफर' लेने में कामयाब रहे. दूसरे दिन की समाप्ति के बाद जब वह प्रेस कांफ्रेंस में आए तो उन्होंने कई दिलचस्प सवालों का जवाब दिया. इस बीच उन्होंने वहां मौजूद पत्रकारों से कुछ ऐसी बातें भी कही. जिससे वहां मौजूद सभी लोग हंसने पर मजबूर हो गए.
दरअसल, बुमराह कह रहे थे, '200 टेस्ट मैच खेलने के बावजूद सचिन (सचिन तेंदुलकर) सर को लोग आज भी आंकते हैं.' जब वह लोगों के सवालों का जवाब दे रहे थे. उसी दौरान उनके सामने रखे गए किसी पत्रकार के मोबाइल की घंटी बजने लगी. जिसके बाद उन्होंने स्क्रीन की तरफ देखते हुए कहा, 'किसी की पत्नी कॉल कर रही हैं, पर मैं उठाऊंगा नहीं.' यह बात स्टार गेंदबाज ने मुस्कुराते हुए कहा. जिसके बाद वहां उपस्थित सभी लोग हंसने पर मजबूर हो गए.
इस हंसी मजाक के बाद बुमराह ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'हर किसी को आंका जाता है. मैं सवाल क्या था भूल गया. मगर ये सब पेशेवर खेल में होता रहा है.'
15वीं बार फाइव विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे बुमराह
पहली पारी में 'पंजा' लगाते ही बुमराह टेस्ट में 15 बार फाइव विकेट हॉल लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं. खबर लिखे जाने तक उन्होंने देश के लिए 47 टेस्ट मैच खेले हैं. इस बीच उनको 89 पारियों में 19.49 की औसत से 215 सफलता हाथ लगी है. टेस्ट में 15 बार पांच, जबकि सात बार चार विकेट लेने का कारनामा किया है. रेड बॉल क्रिकेट में उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 27 रन खर्च कर छह विकेट है.
यह भी पढ़ें- Jasprit Bumrah: एक 'फिफर' और तीन रिकॉर्ड, बुमराह के तूफान से नहीं बच पाए कपिल देव और अकरम जैसे दिग्गज