Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने रच दिया इतिहास, अनिल कुंबले का वर्षों पुराना रिकॉर्ड किया अपने नाम

Jasprit Bumrah, Australia vs India, 4th Test: जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है. वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah, Australia vs India, 4th Test: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज तर्रार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है. वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले को पछाड़ा है. 54 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में तीन टेस्ट मैच खेलते हुए छह पारियों में 15 विकेट चटकाए थे. वहीं जारी चौथे टेस्ट मुकाबले में बुमराह ने विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को आउट करते हुए यह खास रिकॉर्ड अब अपने नाम कर लिया है. 

खबर लिखे जाने तक जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में तीन मैच खेले हैं. इस बीच उनको पांच पारियों में 18 सफलता हाथ लगी है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे मुकाबले का फिलहाल एक दिन ही समाप्त हुआ है. उम्मीद है शेष बचे दिनों में भी बुमराह बेह्तरे प्रदर्शन करेंगे. जिससे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में उनके विकेटों का आंकड़ा और बढ़ सकता है. 

मेलबर्न में भारत की तरफ से टेस्ट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज 

जसप्रीत बुमराह - 3 मैच - 5 पारी - 18 विकेट

अनिल कुंबले - 3 मैच - 6 पारी - 15 विकेट

रविचंद्रन अश्विन - 3 मैच - 6 पारी - 14 विकेट

कपिल देव - 3 मैच - 6 पारी - 14 विकेट

उमेश यादव - 3 मैच - 6 पारी - 13 विकेट

जसप्रीत बुमराह का टेस्ट क्रिकेट करियर 

बात करें जसप्रीत बुमराह के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम के लिए 44 मैच खेले हैं. इस बीच उनको 84 पारियों में 19.61 की औसत से 197 सफलता हाथ लगी है. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 12 बार पांच विकेट चटकाने का कारनामा है. टेस्ट क्रिकेट में बुमराह का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 27 रन खर्च कर छह विकेट है.  

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'मार्नस, इसे देखो...' लाबुशेन को दिखाकर सिराज ने किया जादू! फिर मैदान में हुआ कुछ ऐसा, चौंक गए लोग, VIDEO
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: Rajya Sabha में PM Modi ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की थी
Topics mentioned in this article