“हमने Jasprit Bumrah को लेकर जल्दबाजी की..”, BCCI के चीफ सिलेक्टर ने प्रेस कांफ्रेंस में गलती स्वीकारी

मुंबई के लिए खेलते हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अपने पिछले सात टी20 मैचों में 6, 10, 32, 19, 134, 29 और 55 के स्कोर के साथ मिश्रित रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है. वह न्यूजीलैंड A के खिलाफ सीरीज (India vs New Zealand A)  में भी अच्छी फॉर्म में थे और वनडे मैच में भारत A के लिए खेलते हुए उन्होंने 77 रन भी बनाए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Jasprit Bumrah

India tour of New Zeland/Bangladesh: BCCI के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सफेद गेंद की सीरीज (India New Zeland Series) और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज (India Bangladesh Series) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया. हालांकि, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को किसी भी टीम में शामिल नहीं किया गया है और चेतन ने बताया कि कैसे चयन समिति बुमराह के कार्यभार का मैनेजमेंट कर रही है और उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इस चोटिल तेज गेंदबाज के साथ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए जल्दबाजी की गई थी.

गौरतलब है कि बुमराह को पीठ की चोट (Jasprit Bumrah Injury) के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया था और उनके रिप्लेसमेंट के रूप में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल किया गया.

वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान NDTV के एक सवाल का जवाब देते हुए मुख्य चयनकर्ता ने कहा, "मैं हर बार कहता हूं कि हमें खिलाड़ियों को मैनेज करना होता है और जब हम ऐसा करते हैं, तो मीडिया इस बारे में लिखता है कि अलग-अलग खिलाड़ी अलग-अलग कप्तानों के साथ लाइनअप में कैसे खेल रहे हैं. हमें वर्कलोड को मैनेज करना है. हमने जसप्रीत बुमराह को लेकर जल्दबाजी की, हमने कोशिश की क्योंकि वर्ल्ड कप आ रहा था और देखें कि क्या हुआ. हम इस वर्ल्ड कप के लिए जसप्रीत बुमराह के बिना हैं."

उन्होंने आगे कहा, "एनसीए और मेडिकल टीम उनकी बहुत अच्छी तरह से देखभाल कर रही है और वह निश्चित रूप से बहुत जल्द टीम का हिस्सा होंगे. बांग्लादेश सीरीज के लिए, हम थोड़ा सतर्क हैं, हम उसके साथ जल्दी नहीं कर रहे हैं. मैं मीडिया से समझने का अनुरोध करता हूं कि खिलाड़ियों को आराम देने के पीछे एक कारण है. किसी भी चयनकर्ता को टीम और कप्तान बदलने का शौक नहीं है. लेकिन इतना क्रिकेट है, हमें अपने खिलाड़ियों के शरीर की देखभाल करते रहना होगा. बुमराह जल्द ही वापस आएंगे, एनसीए उनके साथ काम कर रहा है."

Umran Malik की टीम में हुई वापसी, Hardik Pandya करेंगे कप्तानी, जानिए NZ और BAN Series की पूरी जानकारी

Virat Kohli के रूम का Video लीक होने पर पर्थ होटल का बयान आया सामने, की बड़ी कार्रवाई

सफेद गेंद वाली सीरीज के लिए टीमों में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का नाम गायब है. मुंबई के लिए खेलते हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने पिछले सात टी20 मैचों में 6, 10, 32, 19, 134, 29 और 55 के स्कोर के साथ मिश्रित रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है. वह न्यूजीलैंड A के खिलाफ सीरीज (India vs New Zealand A) में भी अच्छी फॉर्म में थे और वनडे मैच में भारत A के लिए खेलते हुए उन्होंने 77 रन भी बनाए.

उन्होंने कहा, "हम पृथ्वी को देख रहे हैं और हम उसके संपर्क में हैं. वह बहुत अच्छा कर रहा है, उसके साथ कुछ भी गलत नहीं है. हमें उन खिलाड़ियों के संदर्भ में सेटअप को देखना होगा जो उससे पहले खेल रहे हैं, जो खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें मौके मिल रहे हैं. जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, उन्हें निश्चित रूप से मौका मिलेगा. चयनकर्ता उनके साथ लगातार संपर्क में हैं."

Team India Announced: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम का हुआ ऐलान, इस सीरीज में नहीं खेलेंगे Virat और Rohit

देखें : विराट कोहली ने अपने होटल रूम से लीक हुई वीडियो की पोस्ट

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi, Dr.BR Ambedkar और Sanatan पर क्या कुछ बोले BJP नेता Giriraj Singh?