PBKS vs RR: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मैच में आखिरी ओवर में युवा होनहार तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी (Karthik Tyagi') ने जो किया उसे देखकर पूरा क्रिकेट जगत हैरान है. कार्तिक के शानदार गेंदबाजी के दम पर राजस्थान ने पंजाब को 2 रन से हरा दिया. कार्तिक को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. कार्तिक त्यागी की शानदार गेंदबाजी देखकर भारत के दिग्गज और मुंबई इंडियंस के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ट्वीट कर युवा गेंदबाज की तारीफ की. बुमराह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'क्या ओवर है, कार्तिक त्यागी! उस तरह के दबाव में शांत दिमाग बनाए रखने के लिए और काम पूरा करने के लिए, बहुत कमाल का, बहुत प्रभावशाली.'. बुमराह के अलावा डेल स्टेन भी त्यागी की गेंदबाजी को देखकर काफी खुश हैं.
IPL 2021: फेबियन एलन ने लिया बाउंड्री पर हैरतअंगेज कैच, देखकर बल्लेबाज के भी उड़ गए होश, देखें Video
बुमराह के इस ट्वीट का जवाब भी कार्तिक ने दिया और रिप्लाई करते हुए लिखा, 'अपने हीरो से सराहना पाकर बहुत अच्छा लग रहा है'. बता दें कि हाल ही में कार्तिक त्यागी भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए नेट गेंदबाज के तौर पर गए थे. ऑस्ट्रेलिया में उन्हे बुमराह का साथ मिला था और उनके गेंदबाजी की बारिकियां सीखने को मिला.
यही कारण रहा कि पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान कार्तिक ने आखिरी ओवर में प्रभावी लेंथ के साथ वाइड यॉर्कर गेंद फेंकने में सफल रहे और विरोधी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का तनिक भी मौका नहीं दिया. आखिरी ओवर में पंजाब को 4 रन बनाने थे लेकिन युवा त्यागी ने केवल 1 रन दिए और 2 विकेट निकालकर राजस्थान को यादगार जीत दिला दी. मैन ऑफ द मैच का खिताब भी युवा कार्तिक को मिला.
कार्तिक त्यागी का सफर बेहद ही खास रहा है. अंडर 19 विश्व कप में कार्तिक भारत के अहम तेज गेंदबाज थे. बता दें कि पंजाब ने आखिरी 2 गेंद पर सिर्फ 5 रन बनाए और आखिर में मैच 2 रन से जीत गई. मैच के बाद कार्तिक ने कहा कि मैंने अपनी गेंदबाजी को लेकर सीनियर्स गेंदबाजों से काफी बातें की है. उन्हें टीवी पर देखकर काफी कुछ सीखा है. मैं आईपीएल में अपने परफॉर्मेंस को अच्छा करना चाहता था.
मैंने ऐसे दवाब वाले मैच को टीवी पर देखा और आप लोगों से काफी कुछ सुना है. लेकिन इतनी जल्दी मुझे ऐसे अनुभव का सामना करना पड़ेगा, मैने सोचा नहीं था. लेकिन मैं खुश हूं कि टीम के लिए अच्छा योगदान दे पाया.
VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान .