'वो तो जोकर है", आकिब जावेद पर जेसन गिलेस्पी ने लगाया बड़ा आरोप, पाकिस्तानी क्रिकेट में मची हड़कंप

Jason Gillespie on Aaqib Javed, पूर्व कोच जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान के अंतरिम कोच आकिब जावेद पर एक बड़ा आरोप लगा दिया है, जिसने एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल मचा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jason Gillespie on Aaqib Javed says He's A Clown

Aaqib Javed  big Statement on Jason Gillespie: एक ओर जहां पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में असफल रही और सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई तो वहीं दूसरी ओऱ पूर्व कोच जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान के अंतरिम कोच आकिब जावेद पर एक बड़ा आरोप लगा दिया है. जेसन गिलेस्पी ने आकिब जावेद पर आरोप लगाया है कि उन्होंने गैरी कर्स्टन और मुझे पाकिस्तान टीम से अलग करने की साजिश रची थी. बता दें कि गिलेस्पी को अप्रैल 2024 में पाकिस्तान टीम के लिए रेड-बॉल क्रिकेट का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था; हालांकि, आठ महीने के भीतर ही उन्होंने पीसीबी से नाता तोड़ लिया. 

पाकिस्तान टीम से अलग होने के लगभग तीन महीने से बाद, गिलेस्पी ने आकिब जावेद को लेकर कुछ ऐसी बातें सोशल मीडिया पर लिखी है जिसने पाकिस्तान क्रिकेट में हड़कंप मचा दिया है. गिलेस्पी ने सोशल मीडिया इंस्टा पर आकिब जावेद को लेकर लिखा है कि, “आकिब हमेशा ऐसा व्यक्ति था जो पाकिस्तान  क्रिकेट के सभी प्रारूपों में कोच बनने के लिए पर्दे के पीछे से साजिश रचते थे , मुझे और गैरी कर्स्टन को कमतर आंकता था, वह एक जोकर.”

गिलेस्पी का यह जवाब तब आया जब जावेद ने पिछले कुछ सालों में पीसीबी के कोचिंग स्टाफ और चयनकर्ताओं में किए गए बदलावों की आलोचना की, और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन बदलावों के लिए टीम के खराब प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया. आकिब ने पाकिस्तान टीम के खराब परफॉर्मेंस पर अपनी राय दी है और कहा, "पिछले 2.5 सालों में, हमने 16 कोच और 26 चयनकर्ता बदले हैं.. आप दुनिया भर की किसी भी टीम के साथ ऐसा करेंगे तो उनका प्रदर्शन ऐसा ही होगा. "

Advertisement

बता दें कि गिलेस्पी के अलावा, पाकिस्तान ने अप्रैल 2024 में गैरी कर्स्टन को भी व्हाइट-बॉल टीमों का मुख्य कोच नियुक्त किया था, लेकिन भारत के पूर्व मुख्य कोच ने अक्टूबर 2024 में अपना पद छोड़ दिया. उनके कार्यकाल में, पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप 2024 में भाग लिया, जिसमें उसे अपने शुरुआती दो मैचों में यूएसए और भारत से हार का सामना करना पड़ा था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Digital Arrest Scam: एक वीडियो कॉल और बैंक अकाउंट साफ? ऑनलाइन खतरे से कैसे बचेंगे?
Topics mentioned in this article