James Anderson 700 Wickets: जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, 141 सालों में ये कारनामा करने वाले पहले तेज गेंदबाज

James Anderson 700 Wickets: जेम्स एंडरसन ने जैसे ही कुलदीप यादव को आउट किया, वैसे ही उन्होंने इतिहास रच दिया. जेम्स एंडरसन टेस्ट इतिहास में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
James Anderson: जेम्स एंडरसन टेस्ट इतिहास में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने

James Anderson 700 Wickets: धर्मशाला में हो रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले के तीसरे दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इतिहास रच दिया है. जेम्स एंडरसन टेस्ट इतिहास में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. जेम्स एंडरसन ने जैसे ही कुलदीप यादव को आउट किया, वैसे ही उन्होंने इतिहास रच दिया. पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न के बाद जेम्स एंडरनस टेस्ट क्रिकेट में 700 विकट के आंकड़े को छूने वाले तीसरे गेंदबाज हैं. धर्मशाला टेस्ट की शुरुआत से पहले तक जेम्स एंडरनस को 700 विकटों के आंकड़े तक पहुंचने के लिए दो विकट की जरुरत थी और सीरीज के आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने जैसे ही शुभमन गिल को आउट किया, वैसे ही टेस्ट क्रिकेट में उनके विकटों की संख्या 699 हो गई थी.

1877 से शुरू हुए टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में एंडरसन 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं. भारत की पहली पारी में एंडरसन 16 ओवर में 3.75 की इकॉनमी रेट से 60 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे. 2002 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले एंडरसन के नाम अब 187 टेस्ट मैचों में 700 विकेट हैं. ये 26.52 के औसत और 56.9 के स्ट्राइक रेट से आए हैं. उन्होंने 32 बार पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है जबकि तीन बार वो एक मैच में दस विकेट लेने में सफल हुए हैं. एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 7/42 है.

श्रीलंका के महान स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के नाम खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 800 विकेट हैं, जो टेस्ट में किसी गेंदबाज द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट हैं. उनके बाद लिस्ट में शेन वार्न हैं जिन्होंने इस फॉर्मेट में 708 विकेट लिए हैं. भारत के महान स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट के साथ सर्वकालिक सूची में चौथे स्थान पर हैं. एंडरसन ने करीब 189 टेस्ट के अलावा 194 वनडे और 19 टी20 खेले हैं. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 विकेट पूरे करने से 13 रन विकेट दूर हैं.

Advertisement

बात अगर मैच की करें तो तीसरे दिन भारतीय टीम अपने दूसरे दिन के स्कोर में सिर्फ चार रन ही जोड़ पाई और 477 रनों पर ऑल-आउट हो गई. भारतीय टीम के लिए पहली पारी में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक जड़ा. उनके अलावा जायसवाल, सरफराज और देवदत्त ने अर्द्धशतक जड़ा. भारत ने पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड पर 259 रनों की बढ़त हासिल की.

Advertisement

यह पढ़े मैच की लाइव अपडेट:

यह भी पढ़ें: WPL 2024: W, W, W...आखिरी ओवर में रोमांच की सारी हदें पार, 3 गेंदों में यूपी ने पटल दिया पूरा मैच

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "यह स्टोक्स के भाग्य में था..." रोहित शर्मा के बोल्ड होने पर इंग्लैंड के कोच ने दिया बड़ा बयान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: New Delhi Seat पर दिलचस्प होती सियासी लड़ाई, Kejriwal को टक्कर देंगे Parvesh Verma?
Topics mentioned in this article