Sachin Tendulkar on James Anderson: इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज और कुल तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. अपना 187वां टेस्ट मैच खेल रहे 41 वर्षीय एंडरसन ने शनिवार को भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन कुलदीप यादव को विकेट के पीछे कैच कराकर अपना 700वां विकेट हासिल किया. इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को शुभमन गिल के रूप में अपना 699वां विकेट हासिल किया था. टेस्ट क्रिकेट में 600 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में केवल दो तेज गेंदबाज शामिल हैं. इस सूची में एंडरसन के बाद उनके साथी खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम शामिल है. पिछले साल संन्यास लेने वाले ब्रॉड के नाम पर 604 विकेट दर्ज हैं.
वहीं जेम्स एंडरसन की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सचिन तेंदुलक ने भी रिएक्शन दिया है. सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया,"मैंने एंडरसन को पहली बार 2002 में ऑस्ट्रेलिया में खेलते देखा था और गेंद पर उनका नियंत्रण विशेष था. नासिर हुसैन ने तब उनके बारे में बहुत तारीफ की थी और आज, मुझे यकीन है, वह कहेंगे, "मैंने बोला था" - कि उन्होंने इसे इतनी जल्दी बुलाया था. 700 टेस्ट विकेट एक शानदार उपलब्धि है. एक तेज गेंदबाज 22 साल तक खेलता रहे और लगातार इतना अच्छा प्रदर्शन करके 700 विकेट लेने में सक्षम हो, यह तब तक कल्पना जैसा लगता होगा जब तक कि एंडरसन ने वास्तव में ऐसा नहीं कर दिखाया. बिल्कुल शानदार."
सभी गेंदबाजों में श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन 800 विकेट लेकर शीर्ष पर काबिज हैं. उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न (708 विकेट) का नंबर आता है. भारत के अनिल कुंबले इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 132 टेस्ट मैच में 619 विकेट लिए हैं. एंडरसन ने 2002 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उम्र बढ़ने के बावजूद उन्होंने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है. एंडरसन ने इंग्लैंड की तरफ से 194 वनडे मैच और 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी खेले हैं. उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 विकेट पूरे करने के लिए केवल 13 विकेट की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: W, W, W, 4, W...दीप्ती शर्मा ने ली WPL 2024 की पहली हैट्रिक, ऐसा करने वाली पहली महिला
यह भी पढ़ें: Video: न्यूजीलैंड का खिलाड़ी बना 'सुपरमैन', हवां में उछलते हुए लपका शानदार कैच, विश्व क्रिकेट को किया हैरान