"यह समझना बहुत ही मुश्किल", ब्रॉड ने बतायी हार्दिक की दो बड़ी गलतियां

Hardik Pandya: मुंबई आईपीएल में जीत के लिए जूझ रहा है, तो हार्दिक को लेकर आलोचना लगातार बढ़ती जा रही है

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की आलोचना बढ़ती जा रही है
नई दिल्ली:

आईपीएल में दर्शकों के आक्रोश का सामना कर रहे मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पंड्या को टीम को जीत की राह पर लाने की सलाह देते हुए इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि पिछले दोनों मैचों में बतौर कप्तान उन्होंने कुछ गलत फैसले लिए. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को इस सत्र में पहले दोनों मैचों में पराजय झेलनी पड़ी है. गुजरात टाइटंस छोड़कर मुंबई टीम में आये हार्दिक को रोहित शर्मा की जगह कप्तान बनाया गया है, जिसको लेकर दर्शक टीम से काफी नाराज है. मैदान पर और सोशल मीडिया पर हार्दिक को दर्शकों का कोपभाजन बनना पड़ रहा है.

आईपीएल में बतौर कमेंटेटर पदार्पण कर रहे ब्रॉड ने स्टार स्पोटर्स के ‘प्रेस रूम' कार्यक्रम में जवाब में कहा, ‘पहले दो मैचों में हार्दिक पंड्या को अजीब हालात का सामना करना पड़ा है, लेकिन ये दोनों मैच मुंबई से बाहर हुए हैं. हमें भी ऑस्ट्रेलिया में खेलने पर दर्शकों से प्रतिकूल बर्ताव का सामना करना पड़ता रहा है. इसे अनदेखा कर पाना संभव नहीं है, बल्कि आपको मानसिक रूप से इसके लिये खुद को तैयार रखना होगा,'

हार्दिक की गलती नंबर-1

उन्होंने कहा, ‘मेरी सलाह यही होगी कि अगर आप मैच जीतते हैं तो आलोचना खुद ब खुद खत्म हो जाती है. पिछले दो मैचों में बतौर कप्तान हार्दिक के फैसले सही नहीं रहे हैं. जसप्रीत बुमराह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज है, लेकिन उससे गेंदबाजी की शुरुआत नहीं कराना समझ से परे था.'  इंग्लैंड के लिये टेस्ट क्रिकेट में 600 से अधिक विकेट ले चुके ब्रॉड ने कहा, ‘हार्दिक ने पहले मैच में गेंदबाजी की शुरुआत की जो मेरे हिसाब से गलत फैसला था, जब आपके पास बुमराह जैसा गेंदबाज है, तो उसे विरोधी टीम पर दबाव बनाने दीजिये, विकेट लेने दीजिये. 

Advertisement

हार्दिक की गलती नंबर-2

हार्दिक बल्लेबाजी में भी नीचे उतर रहा है जबकि उसे पांचवें नंबर पर उतरकर रन बनाने चाहिये. उसे सही फैसले लेकर टीम को जीत की राह पर लाना होगा और उम्मीद है कि इससे दर्शक भी खुश होंगे.' वहीं , भारत के पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ‘आप दर्शकों से लड़ नहीं सकते. आपको मैच पर फोकस रखना होगा. कई बार गेंदबाज भी आपके भीतर आक्रोश लाने की कोशिश करेंगे. यह वाकयुद्ध होता है और अगर आप इससे विचलित नहीं होते हैं तो ही कामयाब हो सकते हैं.' उन्होंने कहा,‘हार्दिक को जीत का लक्ष्य लेकर खेलना होगा और एक बार जीत की राह पर लौट जाते हैं तो कुछ और मायने नहीं रखता.'

Advertisement

सिद्धू बोले कि यह फैंस के लिए बचाना मुश्किल

उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स की तरह कप्तानी में बदलाव करना चाहिये था. उन्होंने कहा, ‘क्रिकेटप्रेमियों के लिये यह पचाना मुश्किल है कि रोहित शर्मा टी20 विश्व कप में भारत के कप्तान हैं, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी फ्रेंचाइजी के कप्तान नहीं हैं. अब इस समय इसका कोई हल भी नहीं है. इसका हल पहले ही निकाला जा सकता था, जैसे महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स में किया.' 

Advertisement

"चेन्नई के नक्शे-कदम पर चलना था"

सिद्धू ने कहा, ‘ बदलाव लाजमी है और धोनी के रहते चेन्नई सुपर किंग्स ने रूतुराज गायकवाड़ को कमान सौंपी. धोनी और उनकी टीम ने सम्मान के साथ यह किया जिसका अनुकरण मुंबई इंडियंस को करना चाहिये था.' सिद्धू ने हालांकि फ्रेंचाइजी को दोष नहीं दिया और कहा, ‘इसमें किसी की गलती नहीं है क्योंकि हार्दिक को नवंबर में मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया जबकि टी20 विश्व कप के लिये भारत के कप्तान का ऐलान जनवरी में हुआ. यह सिर्फ गलत टाइमिंग का मसला है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand Elections: झारखंड में वोटिंग में पुरुषों से आगे महिलाएं | Jharkhand Exit Poll | NDTV India