कमाल है! ऑयरलैंड के दो खिलाड़ी आईसीसी की इस टीम में, भारत का एक भी नहीं

ICC ODI year team: भुवनेश्वर कुमार पांच मैचों में खेले जिनमें उन्होंने नौ विकेट लिए. वर्ष की टीम में जगह बनाने के लिये अंक हासिल करने होते हैं और उसके लिए प्रभावशाली प्रदर्शन करना होता है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
विराट कोहली जैसा दिग्गज भी टीम में जगह नहीं बना सका
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आईसीसी की वनडे टीम ऑफ द ईयर
  • बाबर आजम को बनाया कप्तान
  • पाकिस्तान के दो खिलाड़ी टीम में
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
दुबई:

आईसीसी ने साल की वनडे टीम का ऐलान किया है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस इलेवन में जहां ऑयरलैंड जैसी टीम के दो खिलाड़ी जगह बनाने में सफल रहे, तो भारत का एक भी खिलाड़ी इस टीम में जगह नहीं बना सका और यह बात बहुत ही चौंकाने वाली बात है.  पाकिस्तान के बाबर आजम को टीम का कप्तान बनाया गया है जिसमें फखर जमां के रूप में एक अन्य पाकिस्तानी शामिल है.  भारत ने साल 2021 में केवल छह वनडे खेले और चार में जीत हासिल की. उसने इस बीच 50 ओवरों की दो श्रृंखलाएं खेली. उसने इंग्लैंड को स्वदेश में तीन मैचों की श्रृंखला में 2-1 से हराया और फिर श्रीलंका दौरे में इसी अंतर से जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें: SA vs IND: शिखर धवन ने दिया बड़ा बयान, बताया- मुश्किल दौर ने...

आईसीसी की वर्ष की टीम में एक भी भारतीय खिलाड़ी न होने का मतलब खराब प्रदर्शन के बजाय कम मैच खेलना है क्योंकि भारत ने 2021 में खेली गयी दोनों श्रृंखलाएं जीती थी. वर्ष 2021 में भारत के सभी छह वनडे में खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी शिखर धवन थे जिन्होंने छह मैचों में 297 रन बनाए. विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाजों ने वर्ष 2021 में केवल तीन एकदिवसीय मैच खेले और यही स्थिति प्रमुख गेंदबाजों की भी रही, जिन्होंने सभी छह मैच नहीं खेले.

भुवनेश्वर कुमार पांच मैचों में खेले जिनमें उन्होंने नौ विकेट लिए. वर्ष की टीम में जगह बनाने के लिये अंक हासिल करने होते हैं और उसके लिए प्रभावशाली प्रदर्शन करना होता है. उदाहरण के लिये आयरलैंड के स्टर्लिंग ने वर्ष 2021 में 14 मैचों में 79.66 की औसत से 705 रन बनाये थे और इसलिए उन्हें टीम में जगह मिली.  टीम इस प्रकार है: 

यह भी पढ़ें:  U-19 World Cup में युवा भारतीय बल्लेबाज ने मचाया तहलका, लगाई छक्कों की हैट्रिक, देखें Video

1. बाबर आजम (कप्तान, पाकिस्तान)  2.  पॉल स्ट्रिलिंग (ऑयरलैंड) 3. जानेमैन मलान (द. अफ्रीका) 4. फखर जमां (पाकिस्तान) 5. रैसी वॉन डेर डुसेन (द. अफ्रीका) 6. शाकिब-अल-हसन (बांग्लादेश) 7. मुश्फिकुर रहीम (बांग्लादेश) 8. वैनिंदु हसारंगा (श्रीलंका) 9. मुस्तिफजुर रहमान (बांग्लादेश) 10. सिमी सिंह (ऑयरलैंड) 11. दुष्मंथा चमीरा (श्रीलंका)

VIDEO: दो दशक के लंबे करियर के बाद सानिया का टेनिस से अलविदा

Advertisement

Featured Video Of The Day
Viral Video: मातम में बदली Pola Festival की खुशियां, बेकाबू बैल ने 15 लोगों को कुचला! Sambhaji Nagar