'टी20 विश्व कप टीम में नहीं चुना जाना बहुत ही ज्यादा निराशाजनक', शारदूल का दर्द आया बाहर

India vs South Africa 2nd ODI: बल्ले से कुछ शानदार पारियां खेलने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वह निचले क्रम की बल्लेबाजी में उपयोगी योगदान देना चाहते है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिनी में मुश्किल परिस्थितियों में संजू सैमसन के साथ 66 गेंद में 93 रन की साझेदारी कर भारत की मैच में वापसी करायी थी.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
शारदूल ठाकुर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा हैं
रांची:

भारतीय तेज गेंदबाज-हरफनमौला शारदुल ठाकुर को आगामी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए नहीं चुने जाने की ‘बड़ी निराशा'है, लेकिन मुंबई का यह खिलाड़ी आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने पर ध्यान दे रहा है क्योंकि उनमें अभी काफी क्रिकेट बचा है. हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में शारदूल ने भारत के लिए कुछ टी20 मैच खेले लेकिन प्रति ओवर 9.15 रन लुटाने का खामियाजा उन्हें टीम से बाहर होकर उठाना पड़ा. शारदूल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के दूसरे मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘जाहिर है, यह बड़ी निराशा है. विश्व कप में खेलना और अच्छा प्रदर्शन करना हर खिलाड़ी का सपना होता है.' 

SPECIAL STORIES: 

मोहम्मद रिजवान का सुपर रिकॉर्ड, टी20 इतिहास में ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज, अब बाबर पर टिकी नजर

कभी बाबर, तो कभी रिजवान, दोनों ने विराट और रोहित दोनों को दी इस स्पेशल रिकॉर्ड लिए चुनौती

"इंडिया ने हमें रिस्पेक्ट देना शुरू कर दिया है...." रमीज राजा ने भारतीय टीम को लेकर कही बड़ी बात

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘अगर मेरा चयन नहीं हुआ तो भी कोई बात नहीं. मुझ में अभी काफी क्रिकेट बचा है और अगले साल एकदिनी विश्व कप भी है. मुझे जिस मैच में भी मौका मिला मेरा ध्यान उस में अच्छा करने और टीम की जीत में योगदान देने पर होगा.' दीपक चाहर के चोटिल होने से भारत के टी20 विश्व कप अभियान को बड़ा झटका लगा है. चाहर रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल थे और अब ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने इस विश्व कप से बाहर होने के कगार पर है. 

Advertisement

शारदूल ने कहा, ‘चोट लगना खेल का हिस्सा है. किसी ना किसी समय खिलाड़ी चोटिल जरूर होगा. हमें इसे दिल से नहीं लेना चाहिए. अभी काफी क्रिकेट बचा हुआ है.'शारदूल से जब चाहर के बाहर होने पर उनके मौकों को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अगर किसी को चोट लगती है तो कोई भी खिलाड़ी उसकी जगह आ सकता है. आपकी जिम्मेदारी बस इतनी होती है कि जब भी आपको मौका मिले आप अपनी जिम्मेदारी निभाएं. अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं मानसिक रूप से तैयार हूं.' 

Advertisement

बल्ले से कुछ शानदार पारियां खेलने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वह निचले क्रम की बल्लेबाजी में उपयोगी योगदान देना चाहते है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिनी में मुश्किल परिस्थितियों में संजू सैमसन के साथ 66 गेंद में 93 रन की साझेदारी कर भारत की मैच में वापसी करायी थी. भारतीय टीम ने 40 ओवर में 250 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 51 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे, लेकिन सैमसन (नाबाद 86) और शारदुल (33) ने शानदार साझेदारी से उम्मीदें जगाईं. टीम को हालांकि नौ रन से हार का सामना करना पड़ा था. 

Advertisement

शारदूल ने कहा, ‘अगर आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों को देखें तो उनके बल्लेबाजी क्रम में काफी गहराई है. उदाहरण के लिए ऑस्ट्रेलिया के पास पैट कमिंस, मिचेल स्टॉर्क आठवें या नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं. ऐसा ही इंग्लैंड के साथ भी है.' उन्होंने कहा, ‘मैं काफी समय से अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दे रहा हूं. जाहिर तौर पर सातवें से नौवें क्रम पर बल्लेबाजी में योगदान देना अच्छा होता है. इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है.' 
 

यह भी पढ़ें:

पाक बल्लेबाज ने किया था रोज 150 छक्के जड़ने का दावा, सोशल मीडिया पर इस बात के लिए उड़ रहा जमकर मजाक

'यह वजह बतायी कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तान से मिली हार के लिए

' रोहित शर्मा ने पर्थ से शेयर की Video, ऑस्ट्रेलिया पहुंची टीम इंडिया

VIDEO: बाकी खबरों के VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें


&

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension के बीच देश के अन्न भंडार पर Agriculture Minister Shivraj Singh ने दी अपडेट