'' इस बर्ताव की मैं शिकायत करूंगा'', ऑस्ट्रेलिया में बुरे फंसे ईशान किशन, सजा मिलनी तो तय! जानें बगावत का कारण

Ishan Kishan, India A vs Australia A: ईशान किशन एक नई मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. मकाय में खेले जा रहे पहले अनऑफिसियल टेस्ट मैच के आखिरी दिन उनकी मैदानी अंपायर शॉन क्रेग के साथ तीखी नोकझोंक हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ishan Kishan

Ishan Kishan, India A vs Australia A: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय ए टीम के साथ पहुंचे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन एक नई मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. मकाय में खेले जा रहे पहले अनऑफिसियल टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारतीय खिलाड़ियों को मैदानी अंपायर शॉन क्रेग के पास जाकर गेंद को बदलने की अपील करते हुए देखा गया, लेकिन क्रेग ने उनकी बात नहीं मानी और मांग को खारिज कर दिया. इस दौरान उन्हें कहते हुए सुना गया, ''अब कोई चर्चा नहीं, चलो खेलते हैं.'' क्रेग की यह बात स्टंप माइक में भी कैद हो गई. 

हालांकि, क्रेग के इस बात से ईशान को कुछ खास खुशी नहीं मिली. उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ''तो हम इसी गेंद से खेलने वाले हैं?... ये तो मूर्खतापूर्ण निर्णय है.'' किशन की यह बात क्रेग को बिल्कुल रास नहीं आई. उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा, ''माफ कीजिए. आपके इस बर्ताव की मैं शिकायत करूंगा. ये अब बर्दाश्त के बाहर है.''

Advertisement

मकाय में किशन का प्रदर्शन

बात करें किशन के प्रदर्शन के बारे में तो पहले अनऑफिसियल टेस्ट में उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा. पहली पारी में उन्होंने 6वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 11 गेंदों का सामना किया. इस बीच 1 चौका की मदद से महज केवल 4 रन बना पाए. वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने इसी स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों का सामना किया. इस बीच 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 32 रन का योगदान देने में कामयाब रहे. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत 

बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो मकाय में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया बाजी मारने में कामयाब रही. यहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय ए टीम पहली पारी में 107/10 और दूसरी पारी में 312/10 रन बनाने में कामयाब हुई थी. 

Advertisement

वहीं ऑस्ट्रेलिया ए ने दोनों पारियों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैच जीत लिया. कंगारू टीम पहली पारी में 195/10 और दूसरी पारी में 226/3 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब रही.

Advertisement

यह भी पढ़ें- ''बलि का बकरा...'' शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान की टीम से कैसे निकाला जाएगा बाहर? दिग्गज का प्लान सुन हो जाएंगे हैरान

Featured Video Of The Day
NEWS REEL: सेना ने जारी किया Operation Sindoor का नया Video, देखिए कैसे हुआ Pakistan Airbase तबाह
Topics mentioned in this article