''तो इसकी...'', ईशान किशन ने ऑस्ट्रेलिया में की गालियों की बौछार VIDEO हुआ वायरल

Ishan Kishan, India A vs Australia A: ईशान किशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह विकेट के पीछे से मानव सुथार को समझाते हुए अपशब्दों का भी इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ishan Kishan

Ishan Kishan, India A vs Australia A: भारतीय युवा खिलाड़ी ईशान किशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वह बीच मैदान में कुछ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, 26 वर्षीय किशन मौजूदा समय में भारतीय ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरा पर हैं. जहां ऑस्ट्रेलिया ए टीम और भारत ए टीम के बीच मकाय में 31 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच एक अनऑफिसियल टेस्ट मैच खेला गया. इसी टेस्ट मैच के आखिरी दिन मैदान में किशन को कहते हुए सुना गया, ''भाई कसम से सीधा वाला फेंक दे एज खा जाएगा. अगर आता है तो सीधा वाला फेंक दें एज खा जाएगा ये. भाई साहब सीधा वाला फेंक देता. मानव आता है क्या ... तो डाल दे बात मान.''

इसके बाद ईशान किशन ने जो बात बोली वह बेहद ही हैरान कर देना वाला था. उन्हें कहते हुए सुना गया, ''... फट जाएगी इसकी. बोलेगा सीधा भी हो रहा है इधर.'' यही नहीं इसी मैच के दौरान किशन की मैदानी अंपायर शॉन क्रेग के साथ थोड़ी नोकझोंक भी हुई. जिसके बाद उन्होंने युवा विकेटकीपर को चेतावनी दी कि वह उनके बर्ताव खिलाफ शिकायत करेंगे. 

मकाय में जीत से दूर रह गई टीम इंडिया 

बात करें मकाय टेस्ट के परिणाम के बारे में तो पहली पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. जिसकी वजह से पूरी टीम 107/10 रनों पर ही सिमट गई. हालंकि दूसरी पारी में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन सुधरा हुआ नजर आया. खासकर साईं सुदर्शन (103) और देवदत्त पडिक्कल (88) का. दोनों बल्लेबाज क्रमशः शतक और अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे. जिसके बदौलत टीम 312/10 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. 

हालांकि, भारत की तरफ से जीत के लिए मिले 226 रनों के लक्ष्य को कंगारू टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए कैप्टन नाथन मैकस्वीनी जबर्दस्त लय में नजर आए. उन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 178 गेंदों का सामना किया. इस बीच नाबाद 88 रन बनाने में कामयाब रहे. उनके अलावा 5वें क्रम के बल्लेबाज ब्यू वेबस्टर ने 61 रन की नाबाद बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. 

यह भी पढ़ें- '' इस बर्ताव की मैं शिकायत करूंगा'', ऑस्ट्रेलिया में बुरे फंसे ईशान किशन, सजा मिलनी तो तय! जानें बगावत का कारण

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPS Y Puran Case: हरियाणा डबल सुसाइड का 'पोस्टमार्टम' | ASI Sandeep | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article