इरफान पठान और स्कॉट स्टायरिस ने की भविष्यवाणी, 'यह टीम 6 विकेट से जीतेगी WTC फाइनल..'

WTC फाइनल (World Test Championship) से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस (Scott Styris) ने बड़ी भविष्यवाणी करते यह बता दिया है कि आखिर में यह ऐतिहासिक फाइनल मैच कौन जीतने वाला है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
इरफान पठान ने की भविष्यवाणी

WTC फाइनल (World Test Championship) से पहले पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस (Scott Styris) और इरफान पठान (Irfan Pathan) ने बड़ी भविष्यवाणी करते यह बता दिया है कि आखिर में यह ऐतिहासिक फाइनल मैच कौन जीतने वाला है. स्टायरिस ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' में अपनी राय सभी के साथ साझा की है. बता दें कि फैन्स और क्रिकेट पंडितों के बीच टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर काफी उत्सुकता है. दोनों ही टीमों के लिए टेस्ट में विश्व विजेता बनने का यह सुनहरा मौका है. ऐसे में स्टायरिस ने माना है कि यह फाइनल मैच काफी रोमांचक होगा और जीत कीवी टीम को मिलेगी. कीवी टीम के पूर्व दिग्गज ने कहा कि, डेवोन कॉनवे ने अपने डेब्यू टेस्ट में शानदार दोहरा शतक जमाया है, जिससे यह बात सबके सामने आ गई है कि वो कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं.

फारुख इंजीनियर का चौकाने वाला खुलासा, इंग्लैंड में मेरे लिए भी हुई थी नस्लीय टिप्पणी

वहीं, उन्होंने आगे यह भी कहा कि, टीम के पास बोल्ट जैसा दिग्गज तेज गेंदबाज है जो भारतीय बल्लेबाजी क्रम को तोड़ सकता है. दोनों खिलाड़ियों के दम पर कीवी टीम जीत की प्रबल दावेदार हैं. यही नहीं स्टायरिस ने यह भी भविष्यवाणी कर दी है कि, न्यूजीलैंड की टीम भारत को फाइनल में 6 विकेट से हरा सकती है. डेवोन कॉनवे और बोल्ट इस मैच में शानदार परफॉर्मेंस करेंगे. दोनों खिलाड़ी के दम पर न्यूजीलैंड की टीम इतिहास रचने वाली है.

Photo Credit: Instagram

यही नहीं भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी माना है कि यह फाइनल मैच काफी रोमांचक होगा लेकिन न्यूजीलैंड की टीम भारत से 55-45 से फायदे की स्थिति में रहेगी.  पठान ने विलियमसन पर अपना जुआ खेला है. पूर्व भारतीय गेंदबाज ने कहा कि ऐतिहासिक फाइनल में केन विलियमसन सर्वाधिक रन बनाएंगे और बोल्ट या फिर मोहम्मीद शमी की गेंदबाजी का जलवा देखने को मिलेगा. 

Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में बने ऐसे 10 अनोखे रिकॉर्ड जिसका टूटना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून के बीच टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथैम्पटन में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड की टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. पहले टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ था.

Advertisement

भले ही पहला टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ लेकिन कीवी टीम के खिलाड़ियों ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाकर भारत के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. खासकर कॉनवे ने पहले ही टेस्ट मैच में 200 रनों की पारी खेलकर कमाल कर दिया है. डेब्यू टेस्ट मैच में दोहरा शतक जमाकर इस बल्लेबाज ने भारत के गेंदबाजों को एक बड़ी चुनौती दे दी है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस के निशाने पर अब NATO के ठिकाने, क्या है Vladimir Putin का अगला प्लैन?