"मैन ऑफ द मैच' का अवार्ड.." पाकिस्तान की जीत के बाद इरफान पठान ने उठाया सवाल, इस बात से हुए नाखुश

Irfan Pathan on Pakistan Team: बता दें कि मैच में शाहीन (Shaheen Afridi) ने शानदार गेंदबाजी की थी और 3 विकेट लेने में सफल रहे थे. पॉवर प्ले के दौरान उनकी गेंदबाजी कमाल की थी जिसके कारण ही बांग्लादेश की टीम मैच में वापस नहीं आ पाई. शाहीन की गेंदबाजी मैच में अहम रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
PAK vs BAN: इरफान पठान ने उठाया सवाल

Pakistan vs Bangladesh: बांग्लादेश को पाकिस्तान (BAN Vs PAK) ने 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की लड़ाई में अपनी उम्मीद को बनाए रखा है. इस मैच में फखर जमां को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया, जिसको लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने रिएक्ट किया है. इरफान को लगता है कि फखर को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब देना गलत था. दरअसल, इरफान ने सोशल मीडिया एक्स (X) पर रिएक्ट करते हुए पोस्ट शेयर किया और लिखा, ""आत्मविश्वास की कमी से जूझ रहे बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए पाकिस्तान को आक्रामक खेलने की जरूरत थी.. उन्होंने यह काम बहुत अच्छे से किया. शाहीन अफरीदी को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिलना चाहिए था."

बता दें कि मैच में शाहीन (Shaheen Afridi) ने शानदार गेंदबाजी की थी और 3 विकेट लेने में सफल रहे थे. पॉवर प्ले के दौरान उनकी गेंदबाजी कमाल की थी जिसके कारण ही बांग्लादेश की टीम मैच में वापस नहीं आ पाई. शाहीन की गेंदबाजी मैच में अहम रही थी. इसी को देखते हुए इरफान ने शाहीन को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे जाने की बात की है. बता दें कि शाहीन की गेंदबाजी का ही असर था कि बांग्लादेश की टीम ज्यादा स्कोर नहीं कर पाई थी. हालांकि बाद में मोहम्मद वसीम ने भी 3 विकेट लिए लेकिन मैच को बदलना का काम शाहीन ने ही अपनी गेंदबाजी से किया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 Points Table: पाकिस्तान की जीत के बाद दिलचस्प हुई सेमीफाइनल की रेस, ये टीम हुई बाहर, प्वाइंट्स टेबल में फिर हुआ फेरबदल

Advertisement

यह भी पढ़ें: माइकल वॉन की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इंग्लैंड नहीं बल्कि World Cup 2023 में इस टीम से हारेगा भारत

Advertisement

Advertisement

वहीं, बांग्लादेश ने मैच में पहले बल्लेबाजी की थी और 204 रन का स्कोर बनाया था. जिसके बाद पाकिस्तान ने मैच को 32.3 ओवर में 205 रन बनाकर जीत लिया. फखर जमां ने 81 और अब्दुल्ला शफीक ने 68 रन की पारी खेली थी. दोनों की पारी के दम पर पाकिस्तान लक्ष्य के करीब पहुंचे थे. बाद में रिजवान और इफ्तिखार अहमद ने मिलकर पाकिस्तान को जीत दिला दी. मैच में बाबर बल्लेबाजी में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और 9 रन ही बना सके लेकिन उनकी कप्तानी मैच में काफी अच्छी रही. दरअसल, पाकिस्तानी टीम मैदान पर काफी अलग अंदाज में नजर आई थी.

पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों की बॉडी लैंग्वेज काफी पॉजिटिव दिखी जिसने पाकिस्तान की जीत में भी अहम भूमिका निभाई. अब पाकिस्तान को अपने दो मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेलने हैं. दोनों मैचों में जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तान की टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता खुल सकता है. 

Featured Video Of The Day
LG orders investigation into Delhi Mahila Samman Yojana, AAP says BJP wants to stop the scheme