पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में जब संजू सैमसन (Sanju Samson) को भारतीय टीम में नहीं चुना गया था, तो उनके समर्थकों ने आसमान सिर पर उठा लिया था. सोशल मीडिया पर भाषा की मर्यादा बहुत हद तक पार कर दी थीं. आकाश चोपड़ा और वसीम जाफर को भी आड़े हाथ लिए इन फैंस ने संजू की अनदेखी नाराजगी दिखायी थी. यह नाराजगी तब और ज्यादा बढ़ गयी, जब आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भी संजू की अनदेखी की, लेकिन फैंस की दुआएं आखिरकार रंग लायीं, जब मंगलवार को दूसरे टी20 में राजस्थान के कप्तान को शामिल किया गया. और संजू ने अपने प्रशंसकों की मांग की इज्जत बरकरार रखते हुए बेहतरीन अर्द्धशतक लगाते हुए उनके जश्न को कई गुना बढ़ा दिया. अपने हीरो की पारी से गदगद हुए फैंस ने अपनी खुशी का जमकर सोशल मीडिया पर इजहार किया. सैमसन ने अपना अर्द्धशतक 31 गेंदों पर 8 चौकों और 1 छक्के के साथ पूरा किया. और आउट होने से पहले राजस्थान के कप्तान ने 42 गेंदों पर 9 चौकों और 4 छक्कों से 77 रन बनाए.
पिछले कुछ दिनों से ऐसी ही मांग चल रही थी
ऐसा लग रहा है कि संजू ने मानो अपनी पिछली गलतियों को मिटा सा दिया है
वास्तव में बैटिंग के दौरान चौकों-छक्कों की बारिश होती सी दिख रही थी
ऐसे कमेंटों की भरमार है
यह भी पढ़ें:
* NZ vs IND: टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड का दौरा करेगी टीम इंडिया, यहां जानिए पूरी जानकारी
* ENG vs IND : बेन स्टोक्स ने भारत को चेताया, इंग्लिश टीम की नई मानसिकता के बारे में बताया
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe