ये 3 गेंद अर्द्धशतकवीर मैक्कार्थी पर पड़ गईं भारी, जायसवाल ने 2 मिनट में बदल दी मैच की तस्वीर

Ireland vs India, 1st T20I: समग्र द्रष्टि से देखें, तो यहां से भारत को जीत के लिए अभी भी 79 गेंदों पर 93 रन बनाने थे, लेकिन यह जायसवाल का ही प्रहार रहा कि बारिश होने की सूरत में बाजी भारत मार कर ले गया. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Ireland vs India, 1st T20I:
नई दिल्ली:

आयरलैंड और भारत के बीच तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में अच्छी क्रिकेट देखने को मिली. एक समय सौ का भी आंकड़ा छूती नहीं दिख रही और 31 रन पर पांच विकेट गंवाने वाली आयरलैंड टीम 139 का आंकड़ा छूने में सफल रही. भारत ने भी अच्छा  जवाब दिया. यशस्वी जायसवाल और गायकवाड़ ने मिलकर पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े, लेकिन जब स्कोर 6.3 ओवरों में 2 विकेट पर 47 रन था, तो खिलाड़ियों को बारिश के कारण मैदान से वापस लौटना पड़ा. ब्रेक में बारिश तेज और तेज होती गई और अंपायरों को मैच रद्द करने का फैसला लेना पड़ा. टीम इंडिया डकवर्थ लुईस से मैच दो रन से जीत गई. मैच के परिणाम के प्लेयर ऑफ द मैच आयरलैंड के बैरी मैक्कार्थी रहे, जिन्होंने 33 गेंदों पर 4 चौकों और इतने ही छक्कों से बिना आउट हुए 51 रन बनाए, लेकिन सच यही रहा कि उनकी इस पारी पर यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ तीन गेंद और करीब दो मिनट के भीतर पानी फेर दिया. 

"रोहित में इस बात की कमी है", अख्तर बोले कि भारत को ICC ट्रॉफी जिताने वाले धोनी आखिरी कप्तान

जायसवाल ने आउट होने से पहले ठीक पिछले यानी छठे ओवर में जोशुआ लिटिल के खिलाफ आखिरी तीन गेंदों के भीतर एक चौका और छक्का जड़ते हुए ओवर में 12 रन बटोर लिए. आखिरी तीन गेंद और करीब दो मिनट में दस रन. एक चौका और पुल करके बेहतरीन छक्का. साफ है कि अगर जायसवाल तीन गेंदों के भीतर दस रन नहीं बटोरते, तो भारत डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से आयरलैंड से पिछड़ जाता.

इसके बाद यंग के फेंके अगले ओवर में लगातार दो गेंदों पर जायसवाल और तिलक वर्मा पवेलियन लौट गए, लेकिन जायसवाल के तेवरों ने टीम बुमराह को डकवर्थ लुइस नियम से आयरिश टीम से दो रन आगे खड़ा कर दिया. और यही दो रन की छोटी सी बढ़त मैक्कार्थी के अर्द्धशतक को फीका कर गई. समग्र द्रष्टि से देखें, तो यहां से भारत को जीत के लिए अभी भी 79 गेंदों पर 93 रन बनाने थे, लेकिन यह जायसवाल का ही प्रहार रहा कि बारिश होने की सूरत में बाजी भारत मार कर ले गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 

Jasprit Bumrah: जीत के बाद जसप्रीत बुमराह का बड़ा बयान, "हर खेल में आप..." 

क्रिकेट के ऊपर बनी इस फिल्म ने जीत लिया सहवाग और रहाणे का दिल, 'I Love This Game


 

Featured Video Of The Day
Damoh Fake Doctor News: NDTV की Exclusive पड़ताल में 'डॉ डेथ' के खिलाफ हुए कई चुकाने वाले खुलासे