Ira Jadhav: 14 साल की महिला बैटर ने 346 रन की पारी खेल रचा इतिहास, भारतीय महिला क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐतिहासिक कारनामा

Ira Jadhav, Under-19 one-dayer, भारतीय महिला बैटर इरा जाधव ने इतिहास रच दिया है. इरा ने अंडर-19 वन-डे में तिहरा शतक लगाकर दुनिया को चौंका दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ira Jadhav record in Under-19 one-dayer

Ira Jadhav : मुंबई की 14 साल की इरा जाधव अंडर-19 वन-डे में तिहरा शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. दाएं हाथ की य़ह बैटर 19 फरवरी 15 साल की हो जाएगी.   इरा जाधव ने रविवार को  बेंगलुरु में महिला अंडर-19 वन-डे ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ़ मैच में कमाल की बल्लेबाजी की और 157 गेंदों पर नाबाद 346 रन बनाए. जाधव की पारी दम पर मुंबई की टीम 50 ओवरों में 563/3 का रिकॉर्ड स्कोर बनाने में सफल रही.  जाधव ने 220 के स्ट्राइक रेट से 16 छक्के और 42 चौके लगाए.

 जाधव के अलावा कप्तान हर्ले गाला ने 79 गेंदों पर 116 रन बनाए. मुंबई की बैटरों ने कुल 17 छक्के और 63 चौके लगाए. मेघालय की तीन गेंदबाजों ने 100 से ज्यादा रन दिए. अंडर-19 वन-डे में केवल चार भारतीय महिलाओं ने 200 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें मौजूदा भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना (2013 में नाबाद 224), राघवी बिष्ट (नाबाद 219), जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 202) और सानिका चालके (200) ने  दोहरे शतक लगाने लगाने में सफलता हासिल की है.  दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में महिला प्रीमियर लीग की ऑक्शन में जाधव को किसी ने नहीं खरीदा था. उनका बेस प्राइस 10 लाख रुपये था. 

Brief scores: मुंबई ने 50 ओवर में 563/3 रन बनाए (इरा जाधव 346 नाबाद, हर्ले गाला 116, दीक्षा पवार 39)

इरा जाधव ने मेघालय अंडर-19 के खिलाफ मुंबई अंडर-19 के लिए 346*(157) रन की ऐतिहासिक पारी खेली. इरा की पारी ने भारतीय क्रिकेट को हैरान कर दिया है. 

# तिहरा शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला

# BCCI की ओर से आयोजित सीमित ओवरों के टूर्नामेंट में तिहरा शतक बनाने वाली पहली भारतीय (पुरुष/महिला) बैटर

# मुंबई की ओर से बनाया गया 563/3 स्कोर किसी भी स्तर पर भारतीय महिला घरेलू टीम की ओर से बनाया गया सर्वोच्च स्कोर . 

# इसके अलावा BCCI की ओर से आयोजित टूर्नामेंट (पुरुष/महिला) में सर्वोच्च स्कोर का भी रिकॉर्ड है. 

Featured Video Of The Day
Smriti Irani ने कहा- AAP विधायकों ने बांग्‍लादेशी घुसपैठियों के फर्जी Aadhar Card और दस्तावेज बनवाए
Topics mentioned in this article