यूं तो टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है और रविवार को सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला भी खेलेगी, लेकिन चर्चा अभी से ठीक इसी दिन इंडियन प्रीमियर लीग के लिए साल 2023 से 27 तक के पांच साल के लिए मीडिया अधिकारों के लिए लगने वाली बोली की होनी शुरू हो गयी है. शुक्रवार को खबर आयी कि इन अधिकारों की रेस से Amazon और You-Tube ने खुद को अलग कर लिया है, तो सोशल मीडिया पर भी इन अधिकारों को चर्चा जोर-शोर से शुरू हो गयी. बाजार के पंडित मानकर चल थे कि मीडिया राइड्स के लिए बीसीसीआई की झोली में पचास से साठ हजार करोड़ रुपया बरस सकता है, लेकिन अब दो दिग्गज कंपनियों के नीलामी में रुचि न दिखाने के बाद अब चर्चाएं अलग-अलग हो चली हैं. चलिए आप देखिए कि सोशल मीडिया पर Amazon और You-Tube के हटने के बाद कैसी-कैसी प्रतिक्रियाएं चल रही हैं.
यह भी पढ़ें: बेहतरीन पारी खेलने के बावजूद बाबर आजम चूक गए मेगा रिकॉर्ड से, लेकिन....
अमेजन के रेस से हटने के बाद सोशल मीडिया पर हल्ला मचा हुआ है
अमेजन के रेस से हटने पर आप यह प्रतिक्रिया देखिए
फैंस अंदाजा भी लगा रहे हैं कि मुकाबला किन कंपनियों के बीच है
यह भी पढ़ें: मालदीव में परिवार के साथ छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं विराट कोहली, अनुष्का ने बेटी के लिए लिखी दिल छू लेने वाली बात
यह फैन कह रहा है कि जैसी हाइप नीलामी को मिल रही है, यह उस स्तर तक नहीं जाएगी
क्रिकेट मैचों की तरह भविष्यवाणी शुरू हो गयी है कि बाजी कौन मारेगा
इन साहब की मांग एकदम अलग है