IPL Media Rights: Amazon आईपीएल मीडिया अधिकारों की रेस से हटा, तो सोशल मीडिया ने दी ऐसी मजेदार प्रतिक्रिया

IPL Media Rights: आईपीएल के अगले पांच साल के मीडिया अधिकारों की बोली रविवार को लगने जा रही है.और इसके लिए रिलायंस सहित कई बड़ी कंपनियां रेस में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IPL Media Rights: आईपीएल की प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

यूं  तो टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है और रविवार को सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला भी खेलेगी, लेकिन चर्चा  अभी से ठीक इसी दिन इंडियन प्रीमियर लीग के लिए साल 2023 से 27 तक के पांच साल के लिए मीडिया अधिकारों के लिए लगने वाली बोली की होनी शुरू हो गयी है. शुक्रवार को खबर आयी कि इन अधिकारों की रेस से Amazon और You-Tube ने खुद को अलग कर लिया है, तो सोशल मीडिया पर भी इन अधिकारों को चर्चा जोर-शोर से शुरू हो गयी. बाजार के पंडित मानकर चल थे कि मीडिया राइड्स के लिए बीसीसीआई की झोली में पचास से साठ हजार करोड़ रुपया बरस सकता है, लेकिन अब दो दिग्गज कंपनियों के नीलामी में रुचि न दिखाने के बाद अब चर्चाएं अलग-अलग हो चली हैं. चलिए आप देखिए कि सोशल मीडिया पर Amazon और You-Tube के हटने के बाद कैसी-कैसी प्रतिक्रियाएं चल रही हैं. 

यह भी पढ़ें: बेहतरीन पारी खेलने के बावजूद बाबर आजम चूक गए मेगा रिकॉर्ड से, लेकिन....

अमेजन के रेस से हटने के बाद सोशल मीडिया पर हल्ला मचा हुआ है 

अमेजन के रेस से हटने पर आप यह प्रतिक्रिया देखिए 

Advertisement

फैंस अंदाजा भी लगा रहे हैं कि मुकाबला किन कंपनियों के बीच है

Advertisement

यह भी पढ़ें:  मालदीव में परिवार के साथ छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं विराट कोहली, अनुष्का ने बेटी के लिए लिखी दिल छू लेने वाली बात

Advertisement

यह फैन कह रहा है कि जैसी हाइप नीलामी को मिल रही है, यह उस स्तर तक नहीं जाएगी

Advertisement

क्रिकेट मैचों की तरह भविष्यवाणी शुरू हो गयी है कि बाजी कौन मारेगा

इन साहब की मांग एकदम अलग है

VIDEO: हमारा YOU-TUBE चैनल देखने के लिए सब्स्क्राइब करें​

Featured Video Of The Day
Tarrif, Transgender, Panama Canal, Greenland के बाद अब क्या है Donald Trump का मुद्दा? | NDTV Duniya