अब यो तो पूरी दुनिया जानती है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का विचार पूर्व कमिश्नर ललित मोदी (Lalit Modi) का था. उनकी टूर्नामेंट से विवादास्पद विदायी हुई, लेकिन जाने से पहले ललित मोदी बोर्ड के कई बातें सिखा गए. और अब जब बोर्ड पर #IPLMediaRights से छप्पर फाड़कर पैसा बरसा है, तो ललित मोदी सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं. क्रिकेट फैंस उन्हें याद कर रहे हैं. और श्रेय दे रहे हैं कि अगर आज बोर्ड इतना मालामाल हुआ है, तो उसका श्रेय ललित मोदी को जाता है. इस पर आईपीएल के पूर्व कमिश्रनर ललित मोदी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए बीसीसीआई पर निशाना साधा है. मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि इस तथ्य को कोई भी नहीं मुझसे ले सकता कि मैंने ही आईपीएल को स्थापित किया. और मेरे लिए इतना ही काफी है.
फैंस कुछ ऐसी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं
फैंस खुलकर ललित मोदी को श्रेय दे रहे हैं
जहां प्रशंसक ललित मोदी की तारीफ कर रहे हैं, तो मोदी को भी बहुत दिन बाद बीसीसीआई पर भड़ास निकालने का मौका मिल ही गया
ललित मोदीने अपनी प्रशंसा पर कहा कि बीसीसीआई ने मुझे बैन कर दिया. कमेंटेटरों को मेरा नाम तक लेने की इजाजत नहीं है. यह उनका डर है क्योंकि उन्होंने आईपीएल को स्थापित करने के लिए कुछ भी नहीं किया, लेकिन इससे पैसा उन्होंने जरूर बनाया. यह मुझे बिल्कुल भी परेशान नहीं करता. छोटे आदमी और खराब मानसिकता के लोग.लेकिन वह मुझसे इस बात का श्रेय नहीं सकते कि मैंने ही आईपीएल को स्थापित किया. यही मेरे लिए काफी है.
यह भी पढ़ें:
* " जो रूट तोड़ पाएंगे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड या नहीं, गावस्कर ने बताया
* " IPL Media Rights को लेकर प्रीति जिंटा ने किया ट्वीट तो ललित मोदी का रिएक्शन हुआ वायरल
हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
widgets.js" charset="utf-8">