IPL Media Rights: मीडिया राइट्स से बंपर कमाई पर फैंस ने ललित मोदी को दिया श्रेय तो पूर्व कमिश्नर बीसीसीआई पर बरसे

IPL media Rights: यह साल 2008 था, जब ललित मोदी (Lalit Modi) अपने शानदार विचार के साथ आए और उनसे क्रिकेट जगत में क्रांति ला दी, जो अभी तक जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • फैंस बोले इस मोटी कमाई का श्रेय ललित मोदी को
  • बीसीसीआई में छोटी मानसिकता के लोग-मोदी
  • कोई मेरे से मेरा श्रेय नहीं ले सकता-मोदी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

अब यो तो पूरी दुनिया जानती है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का विचार पूर्व कमिश्नर ललित मोदी (Lalit Modi) का था. उनकी टूर्नामेंट से विवादास्पद विदायी हुई, लेकिन जाने से पहले ललित मोदी बोर्ड के कई बातें सिखा गए. और अब जब बोर्ड पर #IPLMediaRights से छप्पर  फाड़कर पैसा बरसा है, तो ललित मोदी सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं. क्रिकेट फैंस उन्हें याद कर रहे हैं. और श्रेय दे रहे हैं कि अगर आज बोर्ड इतना मालामाल हुआ है, तो उसका श्रेय ललित मोदी को जाता है. इस पर आईपीएल के पूर्व कमिश्रनर ललित मोदी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए बीसीसीआई पर निशाना साधा है. मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि इस तथ्य को कोई भी नहीं मुझसे ले सकता कि मैंने ही आईपीएल को स्थापित किया. और मेरे लिए इतना ही काफी है.

फैंस कुछ ऐसी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं

फैंस खुलकर ललित मोदी को श्रेय दे रहे हैं

 जहां प्रशंसक ललित मोदी की तारीफ कर रहे हैं, तो मोदी को भी बहुत दिन बाद बीसीसीआई पर भड़ास निकालने का मौका मिल ही गया

ललित मोदीने अपनी प्रशंसा पर कहा कि बीसीसीआई ने मुझे बैन कर दिया. कमेंटेटरों को मेरा नाम तक लेने की इजाजत नहीं है. यह उनका डर है क्योंकि उन्होंने आईपीएल को स्थापित करने के लिए कुछ भी नहीं किया, लेकिन इससे पैसा उन्होंने जरूर बनाया. यह मुझे बिल्कुल भी परेशान नहीं करता. छोटे आदमी और खराब मानसिकता के लोग.लेकिन वह मुझसे इस बात का श्रेय नहीं सकते कि मैंने ही आईपीएल को स्थापित किया. यही मेरे लिए काफी है. 

यह भी पढ़ें:

* " जो रूट तोड़ पाएंगे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड या नहीं, गावस्कर ने बताया

* " IPL Media Rights को लेकर प्रीति जिंटा ने किया ट्वीट तो ललित मोदी का रिएक्शन हुआ वायरल

* " BCCI ने की पूर्व खिलाड़ियों की पेंशन दुगुनी, मोहम्मद कैफ हुए इमोशनल, बोले- मेरे पिता पूर्व क्रिकेटर रहे हैं उन्हें..'

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

widgets.js" charset="utf-8">

Featured Video Of The Day
Srinagar में Sonu Nigam का ऐतिहासिक कॉन्सर्ट, Dal River पर सजेगी सुरों की महफिल | NDTV Good Times