साउथ अफ्रीका की नई टी20 लीग की सभी 6 टीमों को IPL मालिकों ने खरीदा, देखें पूरी लिस्ट

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (Cricket South Africa) अगले साल नई टी-20 लीग (T20 league) का शुरूआत करने वाला है. इस लीग की 6 नई टीमों की नीलामी प्रक्रिया समाप्त हो गई है. सभी 6 टीमों को IPL मालिकों ने खरीदा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
साउथ अफ्रीका की नई टी20 लीग की सभी 6 टीमों को IPL मालिकों ने खरीदा

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (Cricket South Africa) अगले साल नई टी-20 लीग (T20 league) का शुरूआत करने वाला है. इस लीग की 6 नई टीमों की नीलामी प्रक्रिया समाप्त हो गई है. सभी 6 टीमों को IPL मालिकों ने खरीदा है. ऐसे में फैन्स इसे मिनी आईपीएल के नाम से भी सोशल मीडिया पर संबोधित कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के मालिकों ने साउथ अफ्रीकी टी-20 लीग की हर एक टीम को खरीदा है. 

साउथ अफ्रीकी क्रिकेट के निर्देशक पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने इस मौके पर सभी फ्रेंचाइजियों को मुबारकबाद दी है.  उन्होंने कहा, 'हम जनवरी और फरवरी 2023 में होने वाली साउथ अफ्रीकी लीग में अपने नए फ्रेंचाइजी मालिकों का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं. यह साउथ अफ्रीकी क्रिकेट के लिए वास्तव में एक रोमांचक समय है; लीग के कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने कहा कि अत्यधिक दिलचस्पी से पता चलता है कि वैश्विक क्रिकेट इको-सिस्टम में देश का महत्व बना हुआ है.'

साउथ अफ्रीकी टी20 लीग की टीमें और मालिक
MI के मालिक - केपटाउन फ्रैंचाइज़ी
•सीएसके के मालिक - जोहान्सबर्ग फ्रेंचाइजी
•LSG मालिक - डरबन फ्रेंचाइजी
•डीसी के मालिक - प्रिटोरिया फ्रैंचाइज़ी
•आरआर मालिक - पार्ल फ्रेंचाइजी
•SRH के मालिक - पोर्ट एलिजाबेथ फ्रैंचाइज़ी

Advertisement

* काउंटी क्रिकेट में वाशिंगटन सुंदर की 'फिरकी' बनी काल, बैटर मारना चाहता था स्टाइलिश शॉट, स्पिनर ने यूं उठाया फायदा- Video

Advertisement

अपने डांस मूव से Virat Kohli ने इंटरनेट पर लगाई 'आग', 2 घंटे में 18 लाख लोगों ने किया LIKE

Advertisement

"हम CAR नहीं हैं जो ईंधन भरा और.. ये काफी मूर्खतापूर्ण था" Ben Stokes ने संन्यास के बाद सुनाई खरी-खोटी

Advertisement

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Maharashtra Language Row: भाषा विवाद विरोध रैली के लिए सड़कों पर उतरे MNS कार्यकर्ता हिरासत में