- कौन बनेगा चैंपियन?
- आईपीएल का फाइनल मुकाबला रविवार को, 8:00 बजे से शुरू होगा
- गुजरात की टक्कर राजस्थान से
इस साल इंडियंस प्रीमियर लीग (IPL 2022) के रविवार को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं और मीम्स का दौर फाइनल से कई घंटे पहले ही शुरू हो गया है. गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर प्रशंसकों के बीच बहुत ही गजब का उत्साह हैं. प्रशंसक अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं, तो कुछ अपनी-अपनी टीम की जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं, कुछ प्रशंसक पुराने मुर्दे उखाड़ रहे हैं, तो व्यंग्यात्मक अंदाज में तस्वीरों के साथ पोस्ट कर रहे हैं. कुल मिलाकर मेगा फाइनल के लिए माहौल अबी से बनना शुरू हो गया है. और यह आप कमेंट्स के जरिए साफ देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सबसे महंगे बल्लेबाज बुरी तरह औंधे मुंह जमीं पर आ गिरे, जानिए कितनी रही एक रन की कीमत
इसमें कोई संदेह नहीं कि जश्न को केरल में भी होगा
संजू सैमसन की हौसलाअफजायी हो रही है
आप बताएं कि कौन सी टीम जीतेगी
यह भी पढ़ें: कोहली की खराब बैटिंग पर संजय मांजरेकर का रिएक्शन वायरल, 'तकनीकी खामियों को नजरअंदाज'
गुजरात को भी समर्थन मिल रहा है..और महिलाएं भी समर्थन में हैं
बिल्कुल...वॉर्न को भी राजस्थानी फैंस याद कर रहे हैं
अलग-अलग पहलू भी फैंस गिनवा रहे हैं














