गुजरात टाइटंस का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाइनल में पहुंचने का सफर बहुत ही शानदार रहा. खासकर हेड कोच आशीष नेहरा के मार्गदर्शन में सपोर्ट स्टॉफ की जितनी तैयारी की जाए, उतनी ही कम है, लेकिन एक रणनीति टीम की ऐसी रही, जो किसी के भी समझ में नहीं आयी. और जब फाइनल में भी आखिरी मौका नाकाम रहा, तो सोशल मीडिया पर गुस्सा फैंस को फूट ही पड़ा. बता दें कि गुजरात ने अपनी टीम में तीन विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड और अफगनिस्तान के 20 साल के रहमनुल्लाह गुरबाज को जोड़ा था, जिनका कम ही उम्र में बहुत ही उम्दा रिकॉर्ड है.
यह भी पढ़ें: फाइनल में लगा बॉलीवुड स्टार्स का मेला, आमिर खान-अक्षय कुमार पर चढ़ा क्रिकेट का खुमार- Video
लेकिन इसके बावजूद गुजरात ने शुरुआती मैचों की इलेवन में कंगारू मैथ्यू वेड को पहली पसंद के विकेटकीपर के रूप में शामिल किया, लेकिन जब वेड नहीं चले, तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, लेकिन हैरानी की बाद यह रही कि बाहर दल में भारत के गुरकीरत मान और विजय शंकर जैसे ऑलराउंर होने के बावजूद एक बार फिर से न केवल मैथ्यू वेड को बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल किया, बल्कि लगातार नाकामी के बावजूद उन्हें फाइल तक का हिस्सा बनाया, लेकिन मैथ्यू वेड हर मौके पर बार-बार नाकाम होते रहे. और जब फाइनल में वेड एक बार फिर सस्ते में आउट हुए, तो फैंस का गुस्सा पूरी तरह से उन पर फूटा
यह बात एकदम पक्की है
यह भी पढ़ें: फर्ग्यूसन ने SPEED से IPL के फाइनल मैच में बनाया रिकॉर्ड, उमरान मलिक को छोड़ा पीछे- VIDEO
यह भी सही है
फैंस अगले सीजन में दूसरे विकेटकीपर को खिलाने की मांग कर रहे हैं