IPL Auction: इन खिलाड़ियों की हुई बल्ले-बल्ले, जानिए किस टीम में कौन से प्लेयर ने की सबसे ज्यादा कमाई, पूरी लिस्ट

IPL Mega Auction खत्म हो गया है. दो दिन चले मेगा इवेंट में फ्रेंचाइजियों ने अपने मनपसंद के खिलाड़ियों को खरीदकर अपने टीम में शामिल किया. इस बार दो नई टीमें भी ऑक्शन में शामिल हुईं थी.

विज्ञापन
Read Time: 29 mins
इन खिलाड़ियों की हुई बल्ले-बल्ले

IPL Mega Auction खत्म हो गया है. दो दिन चले मेगा इवेंट में फ्रेंचाइजियों ने अपने मनपसंद के खिलाड़ियों को खरीदकर अपने टीम में शामिल किया. इस बार दो नई टीमें भी ऑक्शन में शामिल हुईं थी. लखनऊ सुपरजाएंट्स और गुजरात टाइटंस ने भी ऑक्शन के दौरान बड़े से बड़े खिलाड़ियों को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई, इस बार के ऑक्शन में सबसे महंगे ईशान किशन बिके, जिन्हें मुंबई ने 15.25 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया. वहीं, विदेशी खिलाड़ियों में लियाम लिविंग्स्टोन ने महफिल लूटी, उन्हें पंजाब किंग्स ने 11.50 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया. इस बार ऑक्शन में कुल 204 खिलाड़ियों को खरीदा गया, जिसमें 67 विदेशी खिलाड़ी रहें. ऑक्शन के दौरान 10 फ्रेंचाइजियों ने मिलकर कुल 550 करोड़ से ज्यादा रूपये खिलाड़ियों को खरीदने में खर्च किए हैं. ऐसे में जानते हैं उन महंगे खिलाड़ियों के बारे में जिसे फ्रेंचाइजी ने सबसे ज्यादा पैसे देकर अपनी टीम में शामिल किया. 

IPL Mega Auction में '10 लाख' महंगे बिके अर्जुन तेंदुलकर, सोशल मीडिया पर Memes की बरसात, बने ऐसे Jokes

चेन्नई सुपरकिंग्स
ऑक्शन के दौरान चेन्नई ने तेज गेंदबाज दीपक चाहर को 14 करोड़ रूपये देकर टीम में शामिल किया. दीपक पिछले सीजन में भी सीएसके की ओर से खेले थे लेकिन रिटेन नहीं किया था. इस ऑक्शन में सीएसके द्वारा खरीदे गए सबसे महंगे खिलाड़ी दीपक बने.वैसे, जडेजा को रिटेन करते हुए सीएसके ने 16 करोड़ रूपये खर्च किए हैं. वहीं, धोनी को चेन्नई ने 12 करोड़ देखकर रिटेन किया था. 

Advertisement

देखें CSK की पूरी टीम 
रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, मोइन अली, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, महेश दीक्षाना, एन जगदीसन, हरि निशांत, सुभ्रांशु सेनापति, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हैंगरगेकर, भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, क्रिस जॉर्डन, ड्वेन प्रिटोरियस, डेवोन कॉनवे, एडम मिल्ने, मिशेल सेंटनर

Advertisement

IPL Auction 2022: आखिरकार आईपीएल लीजेंड के साथ क्यों हुआ ऐसा बर्ताव, कोच ने जाहिर की निराशा

मुंबई इंडियंस
ऑक्शन के दौरान मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को 15.25 करोड़ रूपये देखकर टीम में शामिल किया, जो इस ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर सामने आए हैं. वो ऑक्शन के इतिहास में दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी हैं.  वैसे, मुंबई ने रोहित शर्मा को रिटेन करने में 16 करोड़ रूपये खर्च किए हैं. इसके अलावा बुमराह को रिटेन करने के लिए 12 करोड़ रूपये दिए हैं. 

Advertisement

देखें (MI) की पूरी टीम
रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, कीरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, एम अश्विन, बासिल थंपी, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, संजय यादव, रमनदीप सिंह, आर्यन जुयाल, अर्जुन तेंदुलकर, तिलक वर्मा, ऋतिक शौकीन ,राहुल बुद्धि, अरशद खान, टाइमल मिल्स, जोफ्रा आर्चर, फैबियन एलन, डेनियल सैम्स, अनमोलप्रीत सिंह, टिम डेविड, रिले मेरेडिथ

Advertisement

IPL Auction 2022: आईपीएल नीलामी में बिके पूरे खिलाड़ियों की सूचि यहां देखें

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
इस बार ऑक्शन में आरसीबी ने हर्षल पटेल 10.75 करोड़ और वानिंदु हसारंगा 10.75 करोड़ में खरीदा, जो ऑक्शन के दौरान इस टीम के द्वारा खरीदे गए सबसे महंगे खिलाड़ी बने. वैसे, आरसीबी ने विराट कोहली को 15 करोड़ (रिटेन) और ग्लेन मैक्सवेल को 11 करोड़  में रिटेन किया है. 

देखें RCB की पूरी टीम
फाफ डु प्लेसी, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, सुयश प्रभुदेसाई, लवनिथ सिसोदिया, अनीश्वर गौतम, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कर्ण शर्मा, डेविड विली, सिद्धार्थ कौल, चामा मिलिंद, महिपाल लोमरोर, शेरफेन रदरफोर्ड, फिन एलन

कोलकाता नाइट राइडर्स
इस बार के ऑक्शन में केकेआर ने श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ में खरीदा , जो इस फ्रेंचाइजी के द्वारा खरीदे गए सबसे महंगे खिलाड़ी बने. वैसे, केकेआर ने आंद्रे रसेल को 12 करोड़ में रिटेन किया है. यानि श्रेयस केकेआर के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. 

देखें KKR की पूरी टीम
वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, सैम बिलिंग्स, अनुकुल रॉय, रसिख सलाम, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अमन खान, रमेश कुमार, अशोक शर्मा, टिम साउदी, एलेक्स हेल्स, मोहम्मद नबी, उमेश यादव, बी इंद्रजीत, चमिका करुणारत्ने

पंजाब किंग्स 
पंजाब किंग्स ने ऑक्शन में इंग्लिश ऑलाराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को 11.50 करोड़ में खरीदा, जो इस टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. वैसे, पंजाब ने मयंक को 12 करोड़ में रिटेन किया है. 

PBKS की पूरी टीम
शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, ओडियन स्मिथ, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, ईशान पोरेल, संदीप शर्मा, अथर्व ताएदे, वैभव अरोड़ा , अंश पटेल, राज अंगद बावा, बेनी हॉवेल, ऋषि धवन, भानुका राजपक्षे, बलतेज सिंह, रितिक चटर्जी, नाथन एलिस, प्रेरक मांकड़

राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान ने ऑक्शन के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा पर 10 करोड़ की बोली लगाकर अपने टीम में शामिल किया. कृष्णा ऑक्शन में राजस्थान द्वारा खरीदे गए सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. वैसे, राजस्थान ने संजू सैमसन को 14 करोड़ और जोस बटलर को 10 करोड़ में रिटेन किया है. 

RR की पूरी टीम
देवदत्त पडिक्कल, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, रेयान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, तेजस बरोका, अनुय सिंह, कुलदीप सेन, ध्रुव जुरेल , कुलदीप यादव, शुभम गरवाल, नाथन कूल्टर नाइल, रासी वान डर डूसेन, जेम्स नीशम, डेरिल मिशेल, करुण नायर, ओबेद मैककॉय

IPL Auction 2022: इलेक्ट्रीशियन का बेटा बना करोड़पति, MI के खेमे में हुआ शामिल, पढ़ें क्या है कहानी

सनराइजर्स हैदराबाद
मेगा ऑक्शन के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने निकोलस पूरन को 10.75 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है. वहीं, रिटेन करते हुए हैदराबाद ने केन विलियम्सन को 14 करोड़ रूपये दिए हैं. 

SRH की पूरी टीम
अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन, निकोलस पूरन, एडेन मार्कराम, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जेनसेन, भुवनेश्वर कुमार, जे सुचित, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, उमरान मलिक, सौरभ दुबे शशांक सिंह, सीन एबॉट, आर समर्थ, जे सुचित, रोमारियो शेफर्ड, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, फजलहक फारूकी

दिल्ली कैपिटल्स

ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को खरीदने के लिए 10.75 करोड़ खर्च किए हैं. जो ऑक्शन में इस टीम में शामिल होने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. वैसे, रिटेंशन के दौरान कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को टीम में रखने के लिए 16 करोड़ रूपये दिए हैं. 

DC की पूरी टीम

डेविड वार्नर, पृथ्वी साव, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत, सरफराज खान, केएस भरत, मनदीप सिंह, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नोर्किया, कमलेश नागरकोटी, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, खलील अहमद, अश्विन हेब्बार , रिपल पटेल, यश धुल, विक्की ओस्तवाल, लुंगी एनगिडी, टिम सीफर्ट, प्रवीण दुबे, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव

लखनऊ सुपरजाइंट्स
ऑक्शन के दौरान लखनऊ सुपरजाइंट्स ने आवेश खान को 10 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया, जो लखनऊ के सबसे महंगे खिलाड़ी ऑक्शन के दौरान बने, सुपरजाइंट्स ने इससे पहले रिटेन करने में केएल राहुल  को 17 करोड़ रूपये दिए थे. 

LSG की पूरी टीम
केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, के गौतम, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मार्क वुड, दुशमंत चमीरा, अंकित राजपूत, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, करण शर्मा, मयंक यादव, काइल मेयर्स, के गौतम, एविन लुईस

गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस ने ऑक्शन के दौरान लोकी फर्ग्यूसन पर 10 करोड़ रूपये खर्च किए, जो ऑक्शन में गुजरात द्वारा खरीदे गए सबसे महंगे खिलाड़ी बने. रिटेंशन में गुजरात ने हार्दिक पंड्या को 15 करोड़ और राशिद खान को भी 15 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है. 

GT की पूरी टीम
शुभमन गिल, जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा, अभिनव मनोहर, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, राहुल तेवतिया, डोमिनिक ड्रेक, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, जयंत यादव, आर साई किशोर, नूर अहमद, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, गुरकीरत सिंह, बी साई सुदर्शन

आईपीएल में कप्तानों की भूमिका, अब क्या करेंगी ये तीन टीमें.

Featured Video Of The Day
Tirupati Stampede Breaking: तिरुपति मंदिर में टोकन लेने के दौरान भगदड़, 6 की मौत