IPL Auction में सुरेश रैना (Suresh Raina) को किसी ने नहीं खरीदा, इस बात को फैन्स अबतक पचा नहीं पा रहे हैं. कई पूर्व दिग्गजों ने इसपर अपनी राय दी है. तो वहीं अब भारतीय पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) फ्रेंचाइजियों द्वारा लिए गए इस फैसले से आहत में हैं. इरफान ने वकायदा ट्वीट कर अपने गुस्से का इजहार किया है. इरफान ने अपने ट्वीट में सीधे तौर पर लिखा है कि, मुझे अभी भी लगता है कि रैना को आगे किया जा सकता था, हमने कुछ विदेशी खिलाड़ी देखे हैं जो 40 की उम्र तक आईपीएल खेल चुके हैं, रैना 35 के हैं.. एक खराब सीजन.' इरफान ने इस ट्वीट में सीधे तौर पर कहा कि विदेशी खिलाड़ी की उम्र 40 तक भी रहती है तो उन्हें टीम में लिया जाता है लेकिन रैना की उम्र इस समय सिर्फ 35 है लेकिन इसके बाद भी उन्हें किसी ने नहीं खरीदा, इरफान के इस ट्वीट से स्पष्ट है कि रैना के साथ धोखा हुआ है. बता दें कि रैना मिस्टर आईपीएल के नाम से जाने जाते हैं.
यकीनन पिछले सीजन में रैना अच्छे फॉर्म में नहीं थे, 2021 के आईपीएल में रैना ने 12 मैच में 160 रन बनाए थे. लेकिन रैना ने आईपीएल करियर के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.
CSK के CEO काशी विश्वनाथ ने रैना को नहीं खरीदे जाने पर कहा कि हमने एक रणनीति के तहत रैना को नहीं लिया. बेशक रैना का न होना निराश करने वाला है, वह पिछले 12 सालों से टीम का अहम हिस्सा रहे हैं. लेकिन आपको समझना होगा कि टीम की संरचना उन खिलाड़ियों से बनती है जो फॉर्म में रहते हैं. हमने सोच समझ कर ही रैना को टीम में न रखने का फैसला किया, वह हमारी टीम की संरचना को पूरा नहीं कर पा रहे थे.
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के बाद दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए जिन्हें शनिवार को यहां मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद से लंबी होड़ के बाद 15 करोड़ 25 लाख रूपये में फिर खरीदा. ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर टीमों ने मोटी बोली लगायी और इसमें तेज गेंदबाज और विकेटकीपर बल्लेबाज भी शामिल हैं. पिछले कुछ समय से अपनी गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी कमाल दिखा रहे दीपक चाहर में कई टीमों ने दिलचस्पी दिखायी लेकिन आखिर में चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें 14 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम से जोड़ने में सफल रहे. (इनपुट भाषा के साथ)
जीत के आगे खत्म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्कूल.