कोच्चि में शुक्रवार को हुई इंडियन प्रीमियर लीग मिनी ऑक्शन (IPL Auction 2023) में जिस तरह चेन्नई सुपर किंग्स ने इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को अपने पाले में लेने के लिए जोरदार तरीके से पीछा किया, उससे पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा खासे हैरान हैं. वहीं ब्रेक में सीएसके के सीईओ से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल भी किया गया कि क्या एमएस धोनी ने उन्हें बेन स्टोक्स को लेने के लिए मैसेज किया था. स्टोक्स के लिए अलग-अलग टीमों के बीच खासी रेस चली थी, लेकिन आखिर में चेन्नई इस ऑलराउंडर को 16.50 करोड़ की रकम पर खुद से जोड़ने में कामयाब रहा. एक समय लखनऊ और हैदराबाद 14 करोड़ के साथ बराबरी पर थे, लेकिन यहां से चेन्नई ने रकम को बढ़ा दिया.
पहले आकाश चोपड़ा की बात करें, तो उन्होंने ट्वीट करते हुए कि वह चेन्नई को स्टोक्स के लिए इतनी मोटी रकम खर्च करने से खासे हैरान हैं क्योंकि चेन्नई की पिचें स्टोक्स को ज्यादा रास नहीं आएंगी. चेन्नई की रकम चोपड़ा ही नहीं, बल्कि बाकी दिग्गजों के बीच भी चर्चा का विषय रही. और इस बाबत ब्रेक के दौरान सीईओ कासी विश्वनाथन से सवाल भी किया गया कि क्या स्टोक्स को लेने के लिए धोनी ने मैसेज किया था.
इस पर सीईओ ने कहा कि स्टोक्स को खरीदने के लिए धोनी ने कोई मैसेज नहीं किया था, बल्कि खुद फ्रेंचाइजी अगले संस्करण के लिए एक बड़ा ऑलराउंडर चाहता था और हम पूरी तैयारी के साथ उतरे थे. विश्वनाथन ने कहा कि हम स्टोक्स को खुद से जोड़कर बहुत खुश हैं. स्टोक्स पिछले साल तक राजस्थान रॉयल्स के साथ थे, लेकिन रॉयल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था. पिछले साल वह आईपीएल से हट गए थे. स्टोक्स का टूर्नामेंट में मिश्रित रिकॉर्ड रहा है और मैनेजमेंट इस बार उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा है.
ये भी पढ़े-
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi