IPL 2025 Mega Auction Live: जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव, किस खिलाड़ी पर लग सकती है सबसे बड़ी बोली, जानिए सबकुछ

IPL 2025 Mega Auction, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL Mega Auction) की मेगा नीलामी शनिवार को सऊदी अरब के जेद्दा में होना है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
IPL 2025 Mega Auction UPdates:

IPL 2025 Mega Auction Live Streaming: क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े आयोजनों में से एक - इंडियन प्रीमियर लीग (IPL Mega Auction) की मेगा नीलामी शनिवार को सऊदी अरब के जेद्दा में होगी. कई महीनों की ऑफ-फील्ड रणनीति और कठोर स्काउटिंग के बाद, यह सब विशुद्ध रूप से व्यवसायिक होगा क्योंकि 10 फ्रेंचाइजी 2025 सीज़न और उससे आगे के लिए सर्वश्रेष्ठ संभावित टीमों को पाने की कोशिश करेंगी. कुल मिलाकर, 367 भारतीय और 210 विदेशी सहित 577 खिलाड़ी आगामी सीज़न के लिए उपलब्ध अधिकतम 204 स्लॉट (70 विदेशी) को भरने के लिए अपनी किस्मत आजमाएंगे.  भारतीय खिलाड़ियों में से 48 कैप्ड हैं और बाकी अनकैप्ड पेशेवर हैं जबकि 197 कैप्ड विदेशी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी दांव पर होंगे. इस साल, एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ी भी अपनी किस्मत आजमाएंगे.

कुल 82 खिलाड़ियों ने खुद को 2 करोड़ रुपये के  बेस  प्राइस के तहत चिह्नित किया है और दो दिवसीय मेगा इवेंट में सुर्खियां बटोरने की उम्मीद करेंगे.  अन्य खिलाड़ियों में 27 खिलाड़ी 1.5 करोड़ रुपये, 18 खिलाड़ी 1.25 करोड़ रुपये, 23 खिलाड़ी 1 करोड़ रुपये, 92 खिलाड़ी 75 लाख रुपये, आठ खिलाड़ी 50 लाख रुपये, पांच खिलाड़ी 40 लाख रुपये और 320 खिलाड़ी 30 लाख रुपये की कीमत वाले हैं. 

42 साल की उम्र से करीब तीन हफ्ते पहले अपने शानदार रेड-बॉल करियर का अंत करने वाले इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने सभी को चौंका दिया, क्योंकि उन्होंने अपनी पहली आईपीएल फ्रेंचाइजी की तलाश में 1.25 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खुद को रजिस्टर किया. 

Advertisement

प्रत्येक फ्रेंचाइजी के लिए उपलब्ध स्लॉट और पर्स:

पंजाब किंग्स के पास फ्रेंचाइजी के लिए एक और खराब सीजन के बाद अपनी टीम में 23 स्थानों को भरने के लिए 110.5 करोड़ रुपये का अधिकतम पर्स होगा. चेन्नई सुपर किंग्स (55 करोड़ रुपये), गुजरात टाइटन्स (69 करोड़ रुपये), लखनऊ सुपर जायंट्स (69 करोड़ रुपये), मुंबई इंडियंस (45 करोड़ रुपये) और सनराइजर्स हैदराबाद (45 करोड़ रुपये) में से प्रत्येक के पास अपनी टीम पूरी करने के लिए अधिकतम 20 स्थान उपलब्ध होंगे.

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (83 करोड़ रुपये) और दिल्ली कैपिटल्स (73 करोड़ रुपये) अपने पोर्टफोलियो में 22 और 21 खिलाड़ियों को जोड़ने की कोशिश करेंगे, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स (51 करोड़ रुपये) और राजस्थान रॉयल्स (41 करोड़ रुपये) के पास अपनी टीम तैयार करने के लिए 19 स्थान उपलब्ध होंगे. 

Advertisement

आईपीएल ऑक्शन 2025, कितने बजे से शुरू होगा ऑक्शन

आईपीएल ऑक्शन 2025 की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाली है.  यह कार्यक्रम दोपहर 3:00 बजे IST (स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे) शुरू होने वाला है. 

Advertisement

आईपीएल आईपीएल ऑक्शन 2025 लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगा

स्टार स्पोर्ट्स, इंडियन प्रीमियर लीग का आधिकारिक प्रसारण भागीदार है.  आईपीएल 2025 मेगा नीलामी का भारत में स्टार स्पोर्ट्स चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा, जो दोपहर 3 बजे IST से शुरू होगा और आईपीएल 2025 मेगा नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. 

RTM का मिलेगा मौका

इस बार के ऑक्शन में RTM का इस्तेमाल कर फ्रेंचाइजी अपने पुराने खिलाडि़यों को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करेंगे. इस बार 6 खिलाड़ियों को रिटेन करनी की छूट दी गई है. इस बार का आरटीएम का इस्तेमाल थोड़ा अलग होगा. यानी  बोली खत्म होने के बाद अगर संबंधित टीम आरटीएम का इस्तेमाल करना चाहती है तो बाकी टीमों के पास बोली को आगे बढ़ाने का एक और मौका दिया जाएगा. आरटीएम इस्तेमाल करने वाली टीम को उस बढ़ी हुई बोली को मैच करना होगा.जैसे यदि हम उदाहऱण के लिए समझे अगर आरसीबी ने स्टार्क पर 10 करोड़ की बोली लगाई. ऐसे में केकेआर ने आरटीएम का विकल्प चुना तो बाकी टीमों को मौका मिलेगा कि स्टार्क की बोली बढ़ा सके. मान लिया जाए आरसीबी ने कहा स्टार्क को 12 करोड़ देने के लिए तैयार हैं तो आरटीएम यूज करने वाली केकेआर को 12 करोड़ देने होंगे न कि 10 करोड़. आरटीएम के पहले नियम में बोली बढ़ाने का यह विकल्प मौजूद नहीं था. 
 

Featured Video Of The Day
Maharashtra की सियासत में हलचल, Deputy CM Eknath Shinde किसका तांगा पलटने की कह रहे बात
Topics mentioned in this article