IPL Auction 2024: आईपीएल मिनी ऑक्शन में आज फ्रेंचाइजी 77 स्थान के लिए कुल 333 खिलाड़ी शामिल होंगे . आईपीएल संचालन परिषद ने फ्रेंचाइजी को 1166 खिलाड़ियों की सूची सौंपी थी. फ्रेंचाइजी की सलाह के बाद इन खिलाड़ियों की संख्या 333 कर दी गई. इनमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं. दो खिलाड़ी एसोसिएट देशों के भी हैं. इस ऑक्शन में सभी 10 फ्रेंचाइजी कुल 262.95 करोड़ रुपए खर्च कर सकती हैं. जो 77 स्थान उपलब्ध है उनमें से 30 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी टीम में बचे खेली स्लॉट्स को भरने के लिए बोली लगाने वाली है. इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसा इस समय गुजरात टाइटंस के पर्स में हैं.
यह भी पढ़ें: 'IPL Auction 2024: ऑक्शन में 333 खिलाड़ियों की किस्मत का होगा फैसला, जानिए नीलामी से जुड़ी सभी जानकारी
गुजरात के पास 38.15 करोड़ हैं और इस ऑक्शन में गुजरात अपनी रणनाति के हिसाब से खिलाड़ियों को खरदीने की कोशिश करेगी. लखनऊ के इस पास इस समय पर्स में सबसे कम पैसे हैं. लखनऊ के पास 13.15 करोड़ हैं.
जानिए किस टीम के पर्स में कितना पैसा?
टीमों के पास कितने स्लॉट हैं बाकी
गुजरात टाइटंस
गुजरात की टीम को 8 खिलाड़ी खरीदने हैं. जिसमें 2 विदेशी खिलाड़ियों की जगह बाकी है.
हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को कुल 6 खिलाड़ियों की जगह खाली है, जिसमें 3 विदेशी खिलाड़ियों की जगह बाकी है.
केकेआर
केकेआर की टीम में 12 खिलाड़ियों की जगह बाकी है. ऑक्शन में केकेआर 12 खिलाड़ियों को खरीदने की कोशिश करेगी. जिसमें 4 विदेशी खिलाड़ियों को खरीदने हैं.
सीएसके
सीएसके की टीम में 6 स्लॉट खाली है. जिसमें तीन विदेशी खिलाड़ी हैं.
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स की टीम में 8 स्लॉट बाकी है, पंजाब को ऑक्शन में 2 विदेशी खिलाड़ियों को खरीदने होंगे.
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली की टीम में अभी कुल 9 स्लॉट खाली है जिसमें 4 विदेशी खिलाड़ी की जगह है
आरसीबी
आरसीबी ऑक्शन में 6 खिलाड़ी को खरीद सकती है जिसमें 3 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.
मुंबई (MI)
मुंबई इंडियंस की टीम को ऑक्शन में 8 खिलाड़ी खरीद सकती है जिसमें 4 स्लॉट विदेशी खिलाड़ी के हैं.
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स की टीम में अभी 8 खिलाड़ियों की जगह खाली है. जिसमें 3 जगह विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.
लखनऊ सुपरजायंट्स
लखनऊ को 6 खिलाड़ी खरीदने हैं जिसमें 2 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए बची हुई है.