IPL Auction 2023: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, जानें कौन है सबसे आगे

IPL Auction 2023: क्रिस मॉरिस आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं. आईपीएल 2021 के ऑक्शन में मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रूपये देखकर खरीदा था. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Most expensive players in IPL: किसने कमाई है ऑक्शन में सबसे ज्यादा रकम

Most expensive players in IPL: इस बार के मिनी ऑक्शन में कुल 405 खिलाड़ियों में से 273 भारतीय हैं और 132 विदेशी खिलाड़ी हैं. कैप्ड खिलाड़ियों की कुल संख्या 119 है, अनकैप्ड खिलाड़ी 282 हैं और 4 एसोसिएट देशों से हैं. अधिकतम 87 स्लॉट उपलब्ध हैं जिनमें से 30 विदेशी खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं. बता दें कि आईपीएल ऑक्शन का इतिहास काफी दमदार रहा है. अबतक कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिसपर फ्रेंचाइजियों ने खूब पैसे बरसााए हैं. ऐसे में ऑक्शन से पहले जानते हैं ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में जिसपर खूब पैसे बरसे हैं. 

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

क्रिस मॉरिस
क्रिस मॉरिस आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं. आईपीएल 2021 के ऑक्शन में मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रूपये देखकर खरीदा था. 

युवराज सिंह
भारत के युवराज सिंह आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं. युवी को 16 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स (दिल्ली डेयरडेविल्स) ने साल 2015 के ऑक्शन में खरीदा था. 

पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को 2020 के ऑक्शन में केकेआऱ ने 15.5 करोड़ रूपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था. आईपीएल 2022 के ऑक्शन से पहले केकेआऱ ने कमिंस को रिलीज कर दिया था. जिसके बाद केकेआऱ ने उन्हें आईपीएल 2022 के ऑक्शन में 7.25 करोड़ में खरीदकर टीम में फिर से शामिल किया था. 

ईशान किशन
दिग्गज विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने 2022 के ऑक्शन में 15.25 करोड़ रूपये देखकर टीम में शामिल कर लिया था. 

Advertisement

काइल जैमिसन
आईपीएल ऑक्शन के इतिहासल में काइल जैमिसन भी काफी महंगे साबित रहे हैं. काइल जैमिसन को 15 करोड़ में 2021 के ऑक्शन में आरसीबी ने खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था. 

बेन स्टोक्स
आईपीएल ऑक्शन में बेन स्टोक्स को 2017 के आईपीएल ऑक्शन में 14.5 करोड़ में खरीदकर टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने अपने टीम में शामिल किया था. 

Advertisement

दीपक चाहर
भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर को सीएसके ने 2022 ऑक्शन में 14 करोड़ में खरीदकर टीम में शामिल किया था. हालांकि चोटिल होने के कारण दीपक 2022 आईपीएल नहीं खेल पाए थे. 

Featured Video Of The Day
Congress Candidate List BREAKING: कांग्रेस की Second List में 26 उम्मीदवारों का नाम, जानिए किस सीट पर कौन?