इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के लिए लगभग सभी टीमों ने अपनी रणनीति के अनुसार अपने प्रमुख खिलाड़ियों का चुनाव कर लिया है. इस बार की नीलामी में खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी टीमों ने पानी की तरह जमकर पैसा बहाया है. मुंबई से एक बार फिर से जुड़ने में सफल रहे ईशान किशन इस नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, तो उनके अलावा और कई ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन पर लक्ष्मी की असीम कृपा हुयी. हम आपको बताते हैं कि साल 2022 मेगा नीलामी में सबसे ज्यादा पैसा पाने के लिहाज से शीर्ष पांच पायदान पर किन खिलाड़ियों ने कब्जा जमाया. यहां सबसे रोचक बात यह है कि सबसे ज्यादा रकम पाने के मामले में पांचवें नंबर के लिए चार खिलाड़ियों के बीच पायदान की जंग टाई में तब्दील हो गयी. मतलब पांचवीं पायदान पर समान रकम पाने वाले चार खिलाड़ी हैं. चलिए सभी के बारे मेंं जान लें.
ईशान किशन (Ishan Kishan):
टीम इंडिया के 23 वर्षीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन आईपीएल 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. युवा खिलाड़ी को एक बार फिर उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने दिल खोलकर खर्च करते हुए अपने बेड़े में शामिल किया है.
शाहिद अफरीदी ने PSL को कहा अलविदा, वजह दर्दनाक
इसके अलावा वह आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक महंगे बिकने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं. किशन को मुंबई की टीम ने 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा है. वहीं पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह इस मामले में अब भी पहले स्थान पर स्थित हैं. युवराज को साल 2015 में डेयर डेविल्स ने 16 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा था.
दीपक चाहर (Deepak Chahar):
आईपीएल 2022 के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी दीपक चाहर बनें हैं. चाहर को इस बार भी चेन्नई की टीम ने कड़ी जद्दोजहद करते हुए अपने पाले में रखा है. इस दौरान फ्रेंचाइजी को 14 करोड़ रुपए की मोटी रकम भी खर्च करनी पड़ी है.
IPL Mega Auction: सिंगापुर के ऑलराउंडर ने इस मोटी रकम से किया बड़ों-बड़ों को पस्त, मुंबई ने खरीदा
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer):
आईपीएल 2022 के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी श्रेयस अय्यर बने हैं. अय्यर को इस बार कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम ने 12.25 करोड़ में खरीदकर अपने खेमे में शामिल किया है.
लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone):
28 वर्षीय इंग्लिश ऑलराउंडर खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन को इस बार पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का साथ मिला है. पंजाब को इस स्टार खिलाड़ी के लिए अन्य टीमों से कड़ी जद्दोजहद भी करनी पड़ी है. किंग्स ने इस दौरान लिविंगस्टोन के लिए 11.50 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की.
IPL Mega Auction: इन अनकैप्ड भारतीयों को मिले करोड़ों से सितारे भी पड़े फीके, फैंस हुए हैरान
हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर, वानिंदु हसरंगा और निकोलस पूरन के बीच "मैच टाई"
पांचवें नंबर पर सर्वाधिक महंगे खिलाड़ी के रूप में हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर, वानिंदु हसरंगा और निकोलस पूरन का नाम सयुंक्त रूप से एक साथ स्थान पर आता है. पूरन को एसआरएच, हसरंगा को आरसीबी, ठाकुर को दिल्ली और पटेल को आरसीबी ने अपने खेमे में शामिल किया है. इन चारो खिलाड़ियों को अपनी टीमों से क्रमशः 10.75-10.75 करोड़ रुपए मिले हैं.
VIDEO: आईपीएल में कप्तानों की भूमिका, अब क्या करेंगी ये तीन टीमें.