Kumble on Rashid Khan: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने दुनिया के दिग्गज स्पिनरों में गिने जाने वाले अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान (Kumble on Rashid Khan) के बारे में बड़ी बात कह दी है. कुंबले के मुताबिक गुजरात टाइटंस के लेग स्पिनर राशिद खान की विकेट लेने की क्षमता हाल में कम हुई है. और इसकी वजह से टीम का गेंदबाजी विभाग कमजोर हुआ है. कुंबले ने कहा,'राशिद खान आईपीएल में अपने सबसे खराब सीजन से गुजर रहे हैं. सीजन के 14 मैचों में 53.66 की औसत और 9.47 की इकॉनमी रेट से वह केवल 9 ही विकेट ले सके हैं.'
यह भी पढ़ें:
MI vs GT: 'यहां से मुंबई के लिए...', कुंबले के बयान ने इंडियंस के फैन को चिंता में डाला
कुंबले ने कहा, 'जीटी के लिए शुरुआती 6 ओवरों में चीजें अच्छी नहीं रही, गेंदबाजी पर दबाव था. यहां राशिद खान से उम्मीद की जाती है कि वे आएंगे और विकेट लेंगे, लेकिन, उनकी विकेट लेने की क्षमता गायब है. वे संघर्ष कर रहे हैं.' आरसीबी की कप्तानी के साथ-साथ पंजाब किंग्स के हेड कोच रह चुके कुंबले ने कहा, 'शुभमन गिल की कप्तानी वाली जीटी को अब शांत रहने और ध्यान केंद्रित रखने की जरूरत है. अंतिम चार में पहुंच चुकी जीटी को अपने पिछले 2 मैचों में लखनऊ और चेन्नई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है.'
कुंबले ने कहा,'जीटी के लिए सबसे महत्वपूर्ण यह देखना है कि पिछले मैचों में उन्होंने सबसे बेहतर क्या किया है. लीग की सभी 10 टीमें कागज पर मजबूत और बराबरी की थीं, लेकिन जीटी ने बेहतरीन तरीके से प्लेऑफ में जगह बनाई. अब टीम को सिर्फ एक-एक मैच पर फोकस करते हुए आगे बढ़ना चाहिए, चाहे क्वालीफायर हो या एलिमिनेटर.'
फिलहाल, गुजरात टाइटंस 14 मैचों में 9 जीत के साथ 18 अंक लेकर फिलहाल अंक तालिका में पहले स्थान पर है. दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद पंजाब किंग्स और आरसीबी के 17-17 अंक हैं. इन दोनों टीमों के 1-1 मैच बचे हुए हैं. अगर पंजाब और आरसीबी दोनों ने अपने आखिरी मैच जीत लिए तो जीटी तीसरे नंबर पर जा सकती है. पंजाब किंग्स का आखिरी मैच मुंबई इंडियंस जबकि आरसीबी का एलएसजी से है.