Sanjay Manjrekar on Punjab Kings: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले एक अहम मुकाबले से पहले, पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम को अपनी डेथ ओवर की गेंदबाजी पर खास ध्यान देना होगा. पंजाब किंग्स 11 साल बाद आईपीएल प्लेऑफ में पहुंची है और अगर सोमवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में वे मुंबई इंडियंस को हरा देते हैं, तो वे अंकतालिका में टॉप-2 में जगह बनाने वाली पहली टीम बन जाएंगे.
हालांकि, टीम पिछला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार गई, जहां वे 206 रन का स्कोर भी नहीं बचा पाए. टीम की चिंता इस बात को लेकर भी है कि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल चोट के कारण टीम से बाहर हैं. पंजाब किंग्स की बल्लेबाज़ी तो अच्छी लग रही है, लेकिन गेंदबाजी अभी भी चिंता का विषय है. मांजरेकर ने जियोहॉटस्टार पर कहा, "उम्मीद है चहल जल्दी फिट हो जाएं. जब आप उमरजई से 18वां ओवर और स्टॉइनिस से 20वां ओवर करवा रहे हैं, तो करीबी मैचों में हार की संभावना बढ़ जाती है. यही वह पहलू है जिस पर टीम को मेहनत करनी होगी."
शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चहल की गैरमौजूदगी में, बाएं हाथ के युवा स्पिनर हरप्रीत बरार ने दो विकेट लिए (2/41), लेकिन वह जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थे. इस सीजन में अब तक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 13 मैचों में 8.70 की इकॉनमी रेट से सबसे ज्यादा 16 विकेट लिए हैं. चहल और मार्को यान्सन के नाम 14-14 विकेट हैं, जबकि बरार ने अब तक 9 विकेट लिए हैं.
दिल्ली से हार के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने माना कि उनकी टीम ने जरूरत से ज्यादा बाउंसर गेंदें फेंकी और अपनी योजना ठीक से लागू नहीं कर पाई. उन्होंने मैच के बाद कहा,"हमने पहले पारी में पिच को देखकर यह तय किया था कि हम ज्यादा से ज्यादा हार्ड लेंथ और स्टंप्स पर गेंदबाजी करेंगे, लेकिन हम बाउंसर पर ज्यादा ध्यान देने लगे और विकेट लेने की कोशिश में अपनी योजना से भटक गए. हालांकि यह हमारे खिलाड़ियों के लिए अच्छा सबक रहा."
यह भी पढ़ें: नाव हादसे में बाल-बाल बचे सौरव गांगुली के भाई और भाभी, समुद्र में पलटी स्पीडबोट
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा इतिहास रचने की कगार पर, 3 छक्के लगाते ही बन जाएंगे आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले भारतीय